Neeraj Chopra का अरशद को न्यौता था, नहीं आएंगे
नीरज चोपड़ा बेंगलुरु में कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें बुलाना चाहते थे पाकिस्तानी अरशद नदीम को
भाला फेंक के उस्ताद और ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को भेजे गए अपने निमंत्रण पर सफाई पेश की है. नीरज का कहना है कि अरशद ही नहीं मेरे 24 मई को होने वाले ‘एनसी क्लासिक्स’ कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद नहीं भेजे गए बल्कि उससे पहले भी दिए जा चुके थे.
चोपड़ा ने इस बात पर दुख भी जताया कि अरशद को न्यौता देने के चलते लोग उन्हें ही नहीं उनके पूरे परिवार को भला बुरा कह रहे हैं. वैसे अरशद ने नीरज चोपड़ा के कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार भी कर दिया है लेकिन वजह यह बताई गई है कि वो ‘एनसी क्लासिक्स’ वाले कार्यक्रम के समय में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया में होंगे. नीरज चोपड़ा ने कार्यक्रम 24 मई, 2025 को बेंगलुरु में रखा है और इसमें 2 बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, ओलंपिक 2016 के में गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोलर और जूलियस जैसे खिलाड़ियों के साथ अरशद को भी बुलाया गया था.