NATO जैसा मुस्लिम देशों का संगठन बना लेते हैं- प्रस्ताव
प्रस्ताव रखने वाले मिस्त्र से लेकर तुर्की तक कोई भी इसकी अगुवाई लेने को तैयार नहीं
इजराइल ने पिछले दिनों कतर के अंदर हमला करते हुए पांच बड़े हमास आतंकियों को मार दिया था और तभी से कतर इस कोशिश में जुटा है कि उसे विश्व स्तर पर इजराइल के खिलाफ समर्थन मिल जाए. इस सिलसिले में जब मुस्लिम देशों ने मीटिंग की तो मिस्त्र ने प्रस्ताव रख दिया कि दुनिया भर में इतने सारे मुस्लिम मुल्क हैं इसलिए उन्हें मिलकर एक ऐसा संगठन बना लेना चाहिए जो नाटो की तरह ही हो और जिसका काम यह हो कि किसी भी मुस्लिक देश पर आक्रमण की हालत में यह सैन्य बल पलटवार करे. ईरान और इराक सहित कई देशों ने इस बात का समर्थन तो कर दिया लेकिन कोई भी इस संगठन का मुखिया बनने को तैयार नहीं हुआ.
सभी देशों ने किसी न किसी दूसरे देश को इसकी सदारत सौंपनी की बात कह कर खुद पल्ला झाड़ लिया क्योंकि सभी को पता है ऐसा संगठन बनाने का मतलब इजराइल की नजर में क्या होगा और वह इसके मुखिया बनने वाले देश की ही सबसे पहले खबर लेगा. हालांकि अभी प्रस्ताव खारिज भी नहीं हुआ है और माना जा रहा है कि जल्द ही ऐसे संगठन की रुपरेखा सामने आ जाएगी.