July 29, 2025
वर्ल्ड

Nargis Fakhri की बहन ने दो लोगों को मार डाला

अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जलाकर मार देने का आरोप

अभिनेत्री नरगिस फखरी की बहन आलिया को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. न्यूयॉर्क के क्वींस में अपने पूर्व प्रेमी और उसकी दोस्त की हत्या के मामले में गिरफ्तार आलिया पर 2 नवंबर को सुबह एक दो-मंजिला गैराज में आग लगाकर दो लोगों की हत्या करने का आरोप है. आलिया ने जो आग लगाई थी उसमें एडवर्ड जैकब्स (35) और एनेस्टेसिया एटियन (33) की मौत हो गई थी.

आग लगाते हुए आलिया ने जैकब्स से चिल्लाकर चेतावनी दी थी कि आज अब तुम सब मारे जाओगे. एटियन ने जैकब्स को बचाने की कोशिश की तरे वह भी झुलस गई और मारी गई. आलिया पर पहली और दूसरी डिग्री की हत्या के चार मामलों के अलावा आगजनी का आरोप भी है. दोषी पाए जाने पर आलिया को उम्रकैद होने की संभावना है. नरगिस फखरी का परिवार मूल रुप से पाकिस्तानी हालांकि आलिया न्यूयॉर्क में पैदा हुई और नरगिस व आलिया की मां चेक रिपब्लिक की मूल निवासी हैं. नरगिस के पाकिस्तानी पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है जबकि नरगिस ने 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था.