October 4, 2025
वर्ल्ड

My Roots मेलोनी की आतमकथा की भूमिका मोदी ने लिखी

मेलोनी की आत्मकथा और मोदी के मन की बात
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जिया: माई रूट्स, माई प्रिंसिपल्स ‘ रुपा प्रकाशन से जल्द ही लोगों के हाथों तक पहुंचने वाली है. जाहिर सी बात है कि इटैलियन पीएम ने इसमें अपने जीवन की अब तक की यात्रा को उतारा है लेकिन इस किताब की एक खास बात यह भी है कि इसकी भूमिका भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से लिखाई गई है. मोदी ने इस भूमिका में लिखा है कि मेलोनी साहस, विश्वास और लोकसेवा के संकल्प की प्रतीक हैं. इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जब मेलोनी पीएम बनीं तो लोगों को शंकाएं थीं लेकिन उन्होंने मजबूत असैर बेहतर नेतृत्व दिया.
मोदी ने उनकी यात्रा को भारतीय परंपरा के नारी शक्ति वाले विचार से जोड़ते हुए लिखा है कि यह मेलोनी के ‘मन की बात’ है. भारत और इटली के साझा मूल्यों, परंपरा और आधुनिकता के संतुलन को लेकर भी मोदी ने इस किताब में अपनी बात रखी है. उन्होंने इस किताब की प्रस्तावना को लिखना अपने लिए सम्मान की बात बताई है. एक साधारण से इलाके से पीएम तक की मेलोनी की यात्रा के बीच मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा रक्षा के उनके संकल्पों को मोदी ने विशेष रुप से रेखांकित किया है.