July 23, 2025
लाइफस्टाइल

Musk ने रेस्टोरेंट सेक्टर में भी रखा कदम

अपने रेस्टारेंट को डायनर कहना ज्यादा पसंद करते हैं एलन मस्क

उड़न तश्तरी की सी डिजाइन वाला एलन मस्क का नया रेस्टोरेंट लॉस एंजल्स में टेस्ला डाइनर के नाम से खुला है जिसे मस्क फ्यूचरिस्टिक डायनर बता रहे हैं. टेस्ला कार में आने वाले तो कार की स्क्रीन से ही सीधे खाना मंगा सकते हैं और आपको खाना सर्व करने रोबोट तुरंत आ जाएंगे. मूवी स्क्रीन से लेकर ऑडियो सिस्टम तक सीधे आपकी टेस्ला सिस्टम से सिंक हो कर आपको कमाल का अनुभव मिल सकता है बशर्ते आप मस्क की ‘थोड़ी’ महंगी लाइफ स्टाल के साथ सिंक कर सकें. मस्क पहला रेस्टोरेंट खोल लेने के बाद जल्द ही इसे दूसरे शहरों ही नहीं दूसरे देशों में भी पहुंचाना चाहते हैं.

इस रेस्टोरेंट को टेस्ला के चीफ डिजाइनर फ्रांज वॉन ने डिजाइन किया और इंजीनियरिंग फर्म स्टैनटेक ने बनाया है. यहां ईवी चार्जिंग के लिए 80 सुपरचार्जर भी लगाए गए हैं. खाना सर्व करने में दो तरीके रखे गए हैं, एक तो रोबोट का और दूसरा इंसानों वाला. यदि आप इंसानी सर्वर से खाना मंगाएं तो वो रोलर स्केट से तुरंत खाना लाएंगे और यदि आपको पॉपकॉर्न जैसी चीजें चाहिए तो रोबोट आकपे लिए बेहतर विकल्प रहेंगे.