Musk के हाथों जा रही ब्रिटेन की भी कमान
सुनक की पार्टी तीसरे नबंर पर पहुंची, रिफॉर्म यूके ने स्थानीय चुनावों में दिखाई ताकत
एलन मस्क को अमेरिका में शैडो प्रेसिडेंट तक कहने वाले कम नहीं हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो ब्रिटेन की सत्ता पर भी सीधा दखल रख सकते हैं. ब्रिटेन के लोकल बॉडी के नतीजों ने जो संकेत दिए हैं वह बता रहे हैं कि रिषि सुनक के बाद दस महीने पहले सत्ता में आए कीर स्टार्मर की पकड़ ढीली पड़ती जा रही है लेकिन ऐसा भी नहीं कि सुनक की पार्टी मजबूत हो रही हो बल्कि वह तो तीसरे नंबर तक जा खिसकी है. दरअसल एलन मस्क जिस पार्टी को समर्थन दे रह हैं वह पार्टी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए लोक बॉडी चुनावों में तो नंबर वन हो गई है. पीएम की लेबर पार्टी दूसरे नंबर पर रही जबकि नाइजल फराज की रिफॉर्म यूके पार्टी की धमाकेदार इंट्री हुई है. रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल ठीक ट्रंप के अंदाज में बात करते हैं और उनके नारे भी ट्रंप की नीतियों से प्रभावित हैं जिनमें वो ब्रिटिश नागरिकों को ब्रिटिश फर्स्ट वाली नीतियों बनाने की बात कहते नजर आते हैं.
सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के पास इतने कम काउंसलर हैं कि वह तीसरे नंबर पर है. पिछले ही चुनाव में हालत यह थी कि रिफॉर्म यूके को एक भी सीट नहीं मिली थी. इतना ही नहीं रिफॉर्म को उपचुनाव में एक संसदीय सीट भी हासिल हो गई है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इन स्थानीय चुनावों के नतीजों को सियासत के नए युग की तरह देखा जाना चाहिए. रिफॉर्म यूके को एलन मस्क जमकर समर्थन करते हैं और माना जाता है कि ट्रंप भी इसकी रीति नीतियों को पूरा समर्थन करते हैं. रिफॉर्म यूके अवैध प्रवासियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की ट्रंप की अदा से खासी प्रभावित है और स्टूडेंट या वर्क वीसा घटाने की पक्षधर है. नाइजल का कहना है कि प्रवासी ब्रिटेन की संस्कृति दूषित कर रहे हैं. फराज का आरोप है, स्टारमर सरकार प्रवासियों व असामाजिक तत्वों के प्रति बहुत नरम है. अब इस समर्थन को अगले आम चुनाव में भुनाने का प्रयास होना तय है बल्कि यह भी संभव है कि स्टार्मर की राहें लगातार मुश्किल होती जाएं. लेबर पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली सीट पर भी अब लेबर को हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि रिफॉर्म यूके के सांसद भी लगातार बढ़ रहे हैं.