May 17, 2025
वर्ल्ड

Muneer ने रात 2.30 पर बताया कि भारत ने मिसाइल मारी है- शरीफ

नूर खान पर भारत की मिसाइल वाले हमले का सच खुद पाकी प्रधानमंत्री ने बताया, कहा हम चीन के हथियारों से लड़े

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ पर झूठ बोल भी लिए और विजय दिवस भी मना लिया लेकिन अब धीरे धीरे उसे मानना पड़ रहा है कि भारत की मार उसे किस तरह सालों तक दर्द देती रहेगी. पाकिस्तान स्मारक पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने माना कि उन्हें नौ और दस मई की दरमियानी रात में ढ़ाई बजे पाकिस्तानी सेना प्रमुख मुनीर ने सिक्योर फोन पर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस सहित कई इलाकों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से भारी नुकसान पहुंचाया है. शाहबाज की स्वीकारोक्ति इसलिए भी बड़ी है क्योंकि नूर खान एयरबेस वाले मामले में किराना हिल्स के सरगोधा इलाके में परमाणु संयंत्र पर ब्रम्होस छोड़े जाने और उसकी वजह से डीकैपिंग के चलते न्यूक्लियर रेडिएशन फैलने जैसी बातें सामने आई थीं.

शाहबाज ने सीधे तौर पर यह भी माना कि उनके देश ने कुछ अपने देश की तकनीक भी इस्तेमाल की लेकिन ज्यादातर युद्ध सामान उसके पास चीन का ही था जिसे ऑपरेशन सिंदूर से बचने के लिए पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया. वैसे अब तक पाकिस्तान धीरे धीरे यह मान चुका है कि मरकजों और एयरबेस पर मारे गए पायलटों सहित उसके सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं लेकिन पाकिस्तान के ही कुछ पत्रकार कह रहे हैं कि मारे गए लोगों की संख्या हजार के आसपास तो है ही. वे इसके पीछे बाकायदा तर्क भी दे रहे हैं और सबूत भी पेश कर रहे हैं जबकि पाकिसतान के विदेश मंत्री सहित जिन बातों को सबूत की तरह सामने रखने की कोशिश में थे वो सब फैक्ट चेक के बाद झूठे पाए जा रहे हैं. पाकिस्तान ने एक ब्रिटिश अखबार की खबर के हवाले से कहा था कि विेदशी विशेषज्ञ कह रहे हैं कि पाकिस्तान की वायुसेना सबसे बेहतर है जबकि इस बात का खंडन करते हुए उस अखबार ने कहा कि हमने कोई ऐसी खबर नहीं छापी और जो पेपर कटिंग बताई जा रही है वह एआई से जेनरेट की गई है.