Miss World प्रतियोगिता छोड़ गईं मिस इंग्लैंड
मिस इंग्लैंड मिला मैगी बोलीं, ‘शो करने वाले बंदर’ और वेश्या जैसा अहसास कराया गया
मिस इंग्लैंड ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से बाहर होते हुए सभी को चौंका दिया है. मिला मैगी नाम की मिस इंग्लैंड ने पहले तो प्रतियोगिता से हटने के पीछे निजी कारण बताए लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अब भी पुराने तौर तरीकों में उलझी है और इसमें भाग लेते हुए उन्हें लगा मानो वो कोई शो करने वाली बंदर हों. हैदराबाद में हो रही इस प्रतियोगिता से बाहर होने के कारणों में एक कारण मैगी ने यह भी बताया है कि उनके साथ आयोजकों ने इस तरह से बर्ताव किया जैसे वो कोई प्रोस्टीट्यूट हों.
मिस इंग्लैंड का खिताब पाने वाली मैगी मूल रूप से एक लाइफगार्ड हैं और कॉर्नवाल की रहने वाली हैं. 24 साल की मैगी का कहना है कि वो इस प्रतियोगिता में यह सोचकर आई थीं कि वो कुछ बदलाव लाने में सफल होंगी.बताया जा रहा है कि मैगी सहित जब सभी प्रतिभागियों को स्पांसर्स के सामने परेड करने को कहा गया, दिन भर भारी भरकम मेकअप के साथ रहने का निर्देश दिया गया और दिन भर हैवी गाउन पहने रहने को सिर्फ इसलिए मजबूर किया गया कि इस प्रतियोगिता को धन देने वाले और सपोर्ट करने वालों के सामने अच्छा प्रदर्शन जारी रहे. मैगी का कहना है कि उनके मूल्य ऐसी बातों की इजाजत नहीं देते और उनके प्रतियोगिता से हटने की वजह यही है कि वो समझौतावादी नहीं हैं.