Mexico के झंडे क्यों लहरा रहे हैं लॉस एंजल्स में
कैलिफोर्निया राज्य ही अमेरिका का खरीदा हुआ है, पहले मेक्सिकों के ही पास था यह
कैलिफोर्निया को हम अमेरिकी राज्य बतौर ही पहचानते हैं और हॉलीवुड के यहां होने से इसकी पहचान पूरी दुनिया में कायम है लेकिन जब लॉस एंजल्स में दंगे हुए तो सबसे ज्यादा जो झंडा लहराया गया वह मेक्सिको का था. यह थोड़ा अजीब लग सकता है किकिसी अमेरिकी राज्य में घुसपैठियों को भगााने की बात पर दंगे हो रहे हों और वहां पड़ोसी देश का झंडा लहराया जा रहा हो लेकिन जो इतिहास जानते हैं वे कहते हैं कि इसमें अजीब कुछ नहीं है. दरअसल इसे समझने के लिए आपको 1848 में जाना पड़ेगा जबकि मेक्सिको और अमेरिका के बीच जंग खत्म हुई तो एक समझौता और एक सौदा हुआ. समझौता था जंग के खत्म होने का और सौदा था कैलिफोर्निया को बेचे जाने का. कैलिफोर्निया ही नहीं इसके आसपास के कई इलाके भी महज 15 मिलियन डॉलर में अमेरिका के हाथों बेच दिए गए थे. मेक्सिको ने जो जगहें अमेरिका को बेची थीं उनमें कैलिफोर्निया के अलावा नेवादा, उटाह, एरिजोना और कोलोरेडो के अलावा न्यूमेक्सिको का बड़ा हिस्सा भी शामिल था. 2 फरवी 1848 को हुई इस संधि और सौदे के बाद इसे गौडालुपे हिडाल्गो ट्रीटी का नाम दिया गया.
जिस समय मेक्सिको ने यह बड़ा सा हिस्सा सिर्फ पंद्रह मिलियन डॉलर में अमेरिका को बेचा उस समय इस पूरे क्षेत्र में लगभग 45 लाख रह रहे थे और कैलिफोर्निया में इस आबादी का लगभग एक प्रतिशत हिस्सा रहता था. मेक्सिकन लोगों में हमेशा यह भावना रही है कि उनके साथ अन्याय हुआ है. बात यहीं नहीं रुकी, जब हॉलीवुड बनने की बारी आई तब भी मेक्सिको में इसके स्थापित किए जाने की भरपूर संभावना थी. बल्कि हॉलीवुड एकदम मेक्सिकन सीमा पर बना ही इसलिए था कि अमेरिकी कायदे कानूनों में ज्यादा सख्ती हुई तो फिल्म बनाने वाले आसानी से मक्सिको भाग सकें. मेक्सिकन लोगों में यह भावना रही है कि अमेरिका में उनका आना जाना एकदम मुक्त होना चाहिए लेकिन ट्रंप ने अवैध आप्रवासियों के चलते इस सीमा पर बेहद खर्चीली दीवार बनाने की योजना भी पहले ही पेश कर दी थी. इसके अलावा भी कई कारण हैं जिनके चलते अमेरिका का यह पड़ोसी उससे लगातार नाराज रहता है और यही वजह है कि घुसपैठियों को निकाले जाने की बात आई तो मेक्सिको ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ बातें ही नहीं कीं बल्कि हरसंभव उपद्रवियों को सहायता भी दी. यदि मेक्सिको आज भी कैलिफोर्निया को अपना हिस्सा मानता है तो उसकी यह कोशिश तो होगी ही कि उसके देश के झंडे लॉस एंजल्स में भी लहराएं.