July 18, 2025
वर्ल्ड

Mark Zukerberg को चीन से खास लगाव

जुकरबर्ग के अलावा उनके सीओओ रहे शेरिल सैंडबर्ग का काम करने का तरीका अजीब- विन विलियम्स
फेसबुक और इंस्टाग्राम के मुखिया मार्क जुकरबर्ग पर यूं तो पहले भी अलग अलग तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे हैं और कुछ मामलों में तो उन्होंने माना भी है कि उनके प्लेटफॉर्म से कुछ देशों में चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की गई लेकिन अब तो मार्क के लिए बहुत बड़ी पोजीशन पर काम कर चुकी उनकी पूर्व यहयोगी ने ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं. मेटा की इस पूर्व कर्मी ने मेटा के पूर्व सीओओ शेरिल सैंडबर्ग के कार्यकाल के दौरान लिए गए कई निर्णयों पर भी सवाल उठाए हैं. विन का कहना है कि मार्क अैर सैंडबर्ग जिस तरह एक समय चीन के लिए झुके जा रहे थे उसके चलते फेसबुक के कर्मचारियों के लिए वर्क कल्चर ही बदल गया था.

हालांकि मेटा की तरफ से कहा गया है कि एक समय था जब हम चीन में सर्विसेस शुरु करने वाले थे और जब भी हम किसी देश में जाकर काम करना चाहते हैं तो उसे लेकर बाोर्डरुम से बात होती ही है. जहां तक चीन से प्रेम का सवाल है तो जब हमने वहां सर्विस शुरु ही नहीं की तो सारी बात ही खत्म हो गई. विन विलियम्स ने बाकायदा पूरी किताब लिखकर मेटा, मार्क जुकरबर्ग और पूर्व सीओओ सैंडबर्ग पर आरोप लगाए हैं और अब यह किताब चर्चा में है.