Maldives राष्ट्रपति पर काला जादू करने के आरोप में राज्यमंत्री गिरफ्तार
काला जादू को भी विरोधियों को निपटाने के लिए कैसे बहाना बनाया जा सकता है इसका उदाहरण मालदीव में देखने को मिल रहा है जहां मालदीव की पर्यावरण राज्य मंत्री फातिमाथ शमनाज को गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू (सिहुरु) करने की कोशिशें की हैं और उनके घर से तलाशी में काले जादू के लिए सामान भी बरामद किया गया है. फातिमाथ के अलावा 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने इन सभी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भी भेज दिया है. मालदीव सरकार ने इस मसले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पुलिस ने शंका के आधार पर फातिमाथ के घर की तलाशी ली थी. इस दौरान वहां से काला जादू से जुड़ा काफी सामान मिला था. फातिमाथ राष्ट्रपति कार्यालय में कार्यरत रामीज की पत्नी हैं. फातिमाथ पहले मुइज्जू के साथ तब काम कर चुकी हैं जब वे राजधानी माले के मेयर थे. उन्हें राष्ट्रपति निवास संभालने के लिए राज्य दर्जा दिया गया था, बाद में मुइज्जू ने नाराज होकर उन्हें पर्यावरण मंत्रालय में भेज दिया हालांकि उनसे राज्यमंत्री पद नहीं लिया गया. इस्लामी कानून का पालन करने वाले मालदीव में सिहुरु यानी काले जादू को गंभीर अपराध माना जाता है.