Lebanon में अब वॉकी टॉकी में धमाके, नौ मारे गए
पेजर के बाद अब वॉकी टॉकी और कमोड में भी धमाके
लेबनान में पेजर अटैक के धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी में विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें देश के अलग अलग हिस्सों में वॉकी टॉकी पर बात करने के दौरान उनमें विस्फोट हुए और इनमें भी नौ से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं. बुधवार को कुछ धमाके पेजर्स में भी हुए जिसमें राजधानी बेरूत के कुछ इलाकों में हुए धमाके भी शामिल हैं. एक धमाका तो हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के दौरान ही हुआ जो मंगलवार को हुए पेजर अटैक में मारा गया था. वैसे नई जानकारी तो यह भी आ रही है कि कुछ घरों में कमोड में भी विस्फोट हुए हैं लेकिन यदि मंगलवार पेजर्स में हुए धमाकों का दिन था तो बुधवार को सबसे ज्यादा वॉकी टॉकी धमाकों की खबरें पूरे लेबनान से आती रहीं. हिजबुल्लाह मोबाइल का इस्तेमाल न करते हुए अपने संगठन वालों को वॉकी टॉकी या पेजर का ही इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
जिन वॉकी टॉकी में धमाके हुए हैं वो आईकॉम वी 82 हैं. जो जापान में बने हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा सामने आया है कि लेबनान में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे जो कोड की मदद से विस्फोट किए गए हैं. हालांकि ये रिपोर्ट विसप्ऊोट कैसे कराए गए, इस बात पर कोई पुख्ता बात नहीं बता पा रही हैं.