Lara Trump कह रहीं अमेरिकी जनता पर बोझ हैं टैरिफ
ट्रंप की बहू और एरिक की पत्नी हैं लारा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो कोर्ट को बता रहे हैं कि उनके लगाए टैरिफ की ही वजह से अमेरिका ग्रेट बन रहा है वरना बेड़ागर्क हो गया होता लेकिन उनकी बहू लारा ट्रंप ही कह रही हैं कि ये टैरिफ आखिर अमेरिकियों को ही चुकाने पड़ रहे हैं यानी यह तो हमारी ही जनता पर बोझ बन गया है. लारा ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक की पत्नी हैं और वो खुलकर टैरिफ वॉर पर बोल रही हैं, यहां तक कि उनके बयानों को रिपब्लिकन पार्टी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट कर पोटस की पोल खोल रही है.
एक इंटरव्यू करते हुए वो व्हाइट हाउस सेक्रेटरी बेसेंट से कहती हैं कि आखिर ये टैक्स अमेरिकी जनता को ही तो भुगतना पड़ रहे हैं और इसके जवाब में जब सेक्रेटरी को जवाब नहीं सूझता वो तो कहते हैं कि यदि ये इतने ही बुरे होते तो चीनी और ब्राजीली कंपनियां इनको लेकर शिकायत क्यों करतीं.