Kirk की शोकसभा में मिले मस्क से ट्रंप ने कहा ‘मिस्ड यू’
ट्रंप और एलन मस्क के फिर करीब आने की संभावना
अमेरिकी राष्ट्रपति से राजनैतिक तलाक के बाद उलन मस्क 115 दिन बाद उनसे हाथ मिलाते नजर आए. इस दौरान हुई चंद लाइनों की बातचीत को भले अभी लिप रीडर पढ़ ही रहे हों लेकिन इस बात की संभावना तो बन गई है कि ये दोनों चार्ली किर्क के फ्यूनेरल/ मेमोरियल में पास पास बैठे. यह भी संभव नहीं कि ट्रंप न चाहते हों और मस्क का सिटिंग अरेंजमेंट उनके पास कर दिया जाए क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने ब्रिटेन यात्रा में लंदन के मेयर से मिलने पर आपत्ति ली तो सादिक खान किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे, फिर यह तो खुद उनका आयोजित किया कार्यक्रम था. साफ है कि ट्रंप एक बार फिर मस्क को साथ जोड़ना चाहते हैं और ट्रंप ने मस्क से मिस्ड यू भी कहा. कुछ मु्द्दे ऐसे हैं भी जिन पर दोनों एकमत हैं.
किर्क के हत्यारे का ट्रांस कनेक्शन भी निकला है और इस पर मस्क पहले ही काफी मुखर रहे हैं. वे लगातार यह कहते रहे हैं कि पिछले कुछ समय में अमेरिका में अपराधों की सूची देखें तो उनमें ट्रांस कनेक्शन सबसे ज्यादा प्रतिशत में हैं. एरिजोना के ग्लेनडेल में ट्रंप और मस्क का ये हैंडशेक काफी उत्सुकता से देखा गया है और माना जा रहा है कि मस्क को अपने पाले में वापस लेने के लिए ट्रंप नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. इन दोनों के बीच हुई छोटी सी मुलाकात के बारे में लिप रीडर्स के अपने अपने विश्लेषण हैं लेकिन वे भी इस बात पर तो सहमत हैं कि दोनों के बीच बातचीत आइसब्रेकिंग की तरह थी.