April 19, 2025
वर्ल्ड

King Charles की दूसरे बेटे से भी नहीं निभ पा रही

विलियम और हैरी के विवाद के बाद दोनों प्रिंस एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते लेकिन अपने चहेते विलियम से क्याें हो रही चार्ल्स की दूरी

अब तक तो ब्रिटेन के शाही परिवार से प्रिंस विलियम और हैरी के बीच चल रहे विवादों जैसी ही खबरें आती थीं फिर खबर आई कि हैरी से नाराज चार्ल्स विलियम को विशेष रुप से पसंद करते हैं लेकिन अब इन दोनों के बीच भी खटास आ गई है. अब विलियम के एक कदम से यह अटकलें लग रही हैं कि उनका अपने पिता यानी राजा चार्ल्स के साथ भी मामला ठीक नहीं चल रहा है. विलियम ने अब उस वकील को अपना साथी बनाया है जिसने चार्ल्स और डायना का तलाक कराने में डायना की तरफ से पैरवी की थी. विलियम और केट मिडलटन के तलाक को लेकर तो अफवाहें चल ही रही हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि चार्ल्स और विलियम के बीच भी तनातनी बढ़ गई है और इसी के चलते विलियम ने बकिंघम पैलेस की पुरातन वकालत फर्म हार्बोटल एंड लुईस की जगह मिचोन डी रेया से सेवाएं लेना तय किया है. डायना को चार्ल्स से तलाक के दौरान डायना की ओर से मिचोन डी रेया ने ही केस लड़ा था. इस तलाक के कारण राजा चार्ल्स को भारी सार्वजनिक आलोचना भी झेलना पड़ी थी, बकिंघम पैलेस ने कभी मिचोन डी रेया को नहीं अपनाया बल्कि डायना तलाक के मामले के बाद से तो यह एक तरह से पैलेस के मामलों में ब्लैकलिस्ट ही था. ऐसे में चार्ल्स से दुश्मनी निभा रही फर्म को ही अपने लिए नियुक्त करने से यह संदेश तो साफ ही है कि प्रिंस और किंग के बीच दूरियां बढ़ गई है.
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी को लेकर भी पिछले कुछ समय से लगातार कयास लग रहे हैं लेकिन शाही जोड़े को सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी देखा जा रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि दोनों शादी को बचाने की कोशिश में तो लगे हुए हैं लेकिन प्रिंस और किंग के बीच की तनातनी की खबरें अब ज्यादा बड़ी बनकर सामने आई हैं.