July 18, 2025
वर्ल्ड

Kim Jong का युद्धपोत डूबा तो चार की जान खतरे में

चीफ इंजीनियर से लेकर वर्कशॉप इंचार्ज तक की जान पर बन आई, किम के सामने डूब गया था पोत

उत्तर कोरिया में 22 मई को देश के मुखिया किम जोंग उन की मौजूदगी में एक युद्धपोत पानी में डूब जाने की घटना हो गई थी और यह भी तय था कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी लेकिन अब तो इस मामले में चार लोगों की जान पर ही बन आई है. उत्तर कोरिया के चीफ किम जोंग उन ने घटना होते ही अपना गुस्सा जता दिया था. इसके बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों की बैठक में उन लोगों पर कार्रवाई के आदेश हुए जो इस लापरवाही के जिम्मेदार थे. जिन चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया उनमें चीफ इंजीनियर कांग जोंग चोल, वर्कशॉप प्रभारी हान क्योंग हक और किम योंग हक भी हैं जबकि चौथे व्यक्ति के बारे में अभी बताया नहीं गया है. 5,000 टन वजनी इस युद्धपोत को पानी में उतारते समय ही दुर्घटना हो गई और यह सब किम की मौजूदगी में हुआ, इसे किम ने देश की प्रतिष्ठा पर हमला और विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह बताया.

अब इन चारों जिम्मेदारों को सार्वजनिक तौर पर सजा दिए जाने की तैयारी है और माना जा रहा है कि इन चारों में से एक की भी जान नहीं बख्शी जाएगी. वैसे इस पूरे मामले में लगभग सौ लोगों की जिम्मेदारी अलग अलग स्तरों पर होगी जिनमें से कुछ को निलंबित किया जाएगा, कुछ की तनख्वाह कम की जाएगी और कुछ को जेल में डाला जाएगा जो आजीवन कारावास तक हो सकता है. उत्तर कोरिया के परमाणु क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल के साथ बनाए गए इस जहाज को रूस के शिपयार्ड में बनाया गया था. उत्तर कोरिया लगातार सैन्य शक्ति बढ़ाने के मिशन पर है और परमाणु व मिसाइल परीक्षण के साथ वह युद्धपोत मामले में भी अपनी ताकत दिखाने के लिए इस पोत को उतार रहा था लेकिन वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे किम नाराज हो गए.