August 13, 2025
वर्ल्ड

Kenya का टाटू शहर, होना था भ्रष्टाचार मुक्त लेकिन…

भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाने में भी चल रही रिश्वतखोरी
केन्या में एक बिल्डर कंपनी को आइडिया आया कि एक ऐसा शहर बनाए जिसके पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त रहने की बात ही उसकी यूनिक सेलिंग प्वाइंट यानी यूएसपी हो. पूर्वी अफ्रीकी इस देश के एक हिस्से में टाटू नाम से यह शहर बनने लगा तो निवेशकों ने भी इसमें रुचि ली और पूरे केन्या को मिले निवेश में से 67 प्रतिशत अकेले इस शहर को मिला. राजधानी नैरोवी के ठीक पास में बने टाटू में 25,000 लोग रहने भी आ गए. यूरोप से लेकर अमेरिका तक की कंपनियों ने यहां आने में रुचि दिखाई और 100 से ज्यादा बड़ी कंपनियां यहां आ गईं लेकिन यह चल ही रहा था कि इस शहर में बसने और धंधा खोलने के लिए भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायतें सामने आने लगी हैं.

स्थानीय राजनेताओं से लेकर गवर्नरों तक ने बिल्डिंग परमिट के बदले सीधी रिश्वत या पैसे के बदले जमीन मांगना शुरु कर दिया है. अमेरिका कंपनी के एक प्रतिनिधि मॅडनहॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय नेताओं की वसूली वाली कहानियां सभी को सुना डाली हैं और दूसरी कंपनियों ने भी कहना शुरु कर दिया है कि वाकई रिश्वत तो मांगी जा रही है. पिछले साल यहा गवर्नर किमानी वामातांगी पर तो टाटू शहर की 3.3 करोड़ डॉलर मूल्य की 54 एकड़ जमीन मुफ्त में मांगने की हिम्मत कर डाली. जिन्होंने रिश्वत और भ्रष्टाचार की शिकायत करने की हिम्मत की और सार्वजनिक तौर पर इसकी चर्चा की उन पर अब स्थानीय नेता मानहानि का आरोप लगाकर केस कर रहे हैं और इस तरह भ्रष्टाचार मुक्त शहर अब भ्रष्ट लोगों के दलदल में फंस गया है.