Javelin Star अरशद आतंकी से मिलकर खुश हुए
हारिस डार को अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट माना है
गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान में सेलेब्रिटी बन गए जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ रिश्ते को लेकर सवालों में हैं. एक वायरल वीडियो में उन्हें इस संगठन के आतंकी हारिस डार से लंबी बात करते देखा जा सकता है. डार इस आतंकी संगठन द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी का जाइंट सेक्रेटरी भी है. ऐसा भी नहीं कि अरशद को यह जानकारी न हो कि वे किससे मिल रहे हैं और यह भी नहीं कि वीडियो बीसियों साल पुराना हो बल्कि वीडियो पदक जीतने के बाद का ही है जिस समय अरशद को भारत का ही बच्चा बताने का पूरा अभियान चला हुआ था. वीडियो में आतंकी डार गोल्ड मेडल जीतने पर अरशद को बधाई पेश करते हुए कह रहा है कि आपकी जीत पर पूरे मुस्लिम समुदाय को गर्व है. 2018 में अमेरिका के गृह विभाग ने हारिस डार सहित उसके कई साथियों को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था.
ईनाम और डोप का मामला भी साथ
अरशद नदीम को भाला फेंक में नीरज चोपड़ा से काफी आगे का रिकॉर्ड बनाने के तुरंत बाद डोप के लिए रोका गया था. अभी तक डोप की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन यदि इसमें कुछ भी गड़बड़ पाई जाती है तो अरशद का पदक छिन सकता है और नीरज चोपड़ा का सिल्वर भी सोने में बदल सकता है लेकिन फिलहाल तो पाकिस्तान में अरशद के मजे हो गए हैं, पाकिस्तान क्षेत्र के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन्हें घर जाकर एक करोड़ रुपए और एक लक्जरी कार भेंट की तो दूसरी सरकारें भी अपनी अपनी तरह से उन्हें नवाज रही हैं लेकिन सबसे मजेदार तो यह है कि कुछ जगहों पर बाकायदा अरशद की टिकट लग रही है और उनके हाथ मिलाने के लिए पैसे बटोरे जा रहें हैं, उन्हें देखने तक के लिए टिकट जैसी व्यवस्था शुरु हो गई है. इन ईनाम इकराम के बीच अरशद को उनके ससुर ने भी तोहफा पेश किया है और वह एक भैंस है.