Japan और चीन के बीच भी चल रही तनातनी
जापान के विमानों के बेहद करीब से निकाले जा रहे चीनी लड़ाकू विमान
चीन ने अपने लगभग सभी पड़ोसियों को अपनी हरकतों से हैरान परेशान कर रखा है और जापान तक ने अब चीन को कहा है कि वो सुधर जाए. दरअसल पिछले दिनों बार बार ऐसे हालात बने जब जापानी एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के विमानों के बेहद करीब से अपने ड़ाकू विमानों को निकाला. यह दूरी इतनी कम थी कि पायलेट्स के लिए चुनौती खड़ी हो रही थी. जापान के रक्षा मंत्रालय ने इस पर चीन को चेताया है किद यह गंभीर चिंता का विषय है और इससे टकराव की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
पिछले तीन दिनों में चीनी ‘जेएच-7’ लड़ाकू विमान ने जापान के ‘वाईएस-11ईबी’ ‘इलेक्ट्रॉनिक-इंटेलिजेंस विमान’ के बेहद करीब चीन सागर पर रिकॉर्ड हुई, जापानी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने इन बातों को गंभीरता से लिया है. चीन ने हाल ही में जापान पर आरोप लगाया था कि जापानी विमान सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बार बार चीनी क्षेत्र में आ रहे हैं. जापान ने चीन से कहा है कि ऐसी कार्रवाई क्षेत्र में अशांति फैला सकती है.