Japan में पीएम किशिदा की जगह इशिबा लेंगे
इशिबा जल्द चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं
पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा का जापान के नए प्रधानमंत्री बतौर चुना जाना लगभग तय हो गया है. उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में अपनी पकड़ नौ दूसरे उम्मीदवारों की दौड् में साबित कर दी है. वर्तमान पीएम प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की जगह इशिबा एक अक्टूबर को जापान की सत्ता संभालेंगे. वे पहले रक्षामंत्री रह चुके हैं और उन्हें पार्टी में पकड़ के लिए आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची ने सबसे ज्यादा टक्कर दी. पहले दौर में किसी भी को बहुमत न मिलने पर रन-ऑफ में इशिबा ने जीत दर्ज की.
इशिबा ने जापान की प्रतिरक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर काफी काम किया है. उनके प्रधानमंत्री बनने पर जापान अपने राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर विशेष ध्यान देगा. इशिबा की जीत को जापान की राजनीति में नया युग माना जा रहा है वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर काफी बेबाक हैं. किशिदा और उनके मंत्री एक अक्टूबर को इस्तीफा देंगे. यूं तो जापान संसद का कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक है लेकिन माना जा रहा है कि इशिबा पदभार ग्रहण करने के बाद चुनाव जल्द कराने की घोषणा करेंगे. माना जा रहा है कि इशिबा के सामने पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिको नोडा नेता विपक्ष से चुनाव लड़ेंगे.