Israel ने भी दिया ट्रंप के नोबल का नामांकन
ट्रंप के तेजी से बदल रहे निर्णयों के चलते भले कई देश हैरान परेशान हों लेकिन इजराइल से अमेरिकी दोस्ती दिन ब दिन मजबूत होती जा रही है. पिछले कुछ ही महीनों में नेतन्याहू को ट्रंप बार बार व्हाइट हाउस में न्यौता दे चुके हैं और ईरान पर जब जरुरत पड़ी तो अपने बी2 बॉम्बर लगाने में भी उसने देर नहीं की. कई वजहें ऐसी हैं जिनके चलते इजराइल ट्रंप के प्रति काफी धन्यवद से भरा नजर आ रहा है और न सबके बीच उसने ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित भी कर दिया है.
इजराइली पीएम ने ट्रंप को इस नॉमिनेशन का पत्र भी दिखाया जो उसने नोबल कमेटी को भेजा है. नेतन्याहू ने कहा कि मध्यपूर्व में शांति के लिए ट्रंप के प्रयास बेमिसाल रहे हैं. इजराइल से पहले पाकिस्तान भी ठीक यही सिफारिश नोबेल कमेटी को भेज चुका है. ट्रंप कई मौकों पर साफ कह चुके हैं कि उन्होंने कई युद्धों को अपने प्रयासों से रुकवाया भी है और कई संभावित लड़ाइयों में को भी अपने प्रयासों से रुकवाया है तो मुझे कायदे से अब तक चार पांच नोबल मिल जाने चाहिए थे लेकिन वो लोग सिर्फ लिबरल्स को ही चुनते हैं. नोबल प्राइज 2026 का नामांकन सितंबर में रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.