Israel का दावा, हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह मारा गया
हमास के बाद हिजबुल्ला से हुई लड़ाई अब यमन भी कूदा
इजराइल ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर जो मिसाइल हमला किया था उसमें इस संगठन का मुखिया हसन नसरल्लाह मारा गया है. इजराइल ने बाकायदा एक चार्ट जारी करते हुए बताया है कि हिजबुल्ला के जितने भी कमांडर वगैरह थे सभी को वो मार चुका है.
इन हमलों से ठीक पहले जब यूएन में इजराइली प्रधानमंत्री बोलने खड़े हुए तो बहुत से देशों के प्रतिनिधि उठकर चले गए थे, इसके कुछ ही देर बाद हुए घटनाक्रम में इजराइल ने हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर हमला किया जिसमें छह मौत और सौ से ज्यादा घायल होने की बात सामने आई. हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह के मारे जाने की खबर से ईरान सहित कई बड़े देश चकित हैं हालांकि कुछ खबरों में बताया गया है कि नसरल्लाह वहां मौजूद नहीं था. इस हमले की खबर के बाद अब यमन ने सीधे इजराइल से दुश्मनी लेते हुए इजराइल क्षेत्र में मिलिट्री ऑपरेशन की कोशिश की है. उधर सूत्र बता रहे हैं कि ईरान के सर्वेाच्च नेता अयातुल्ला खोमैनी भी इजराइल पर ईरानी धरती से सीधे मिसाइलें चलाने का आदेश दे सकते हैं, इस संभावना के जवाब में भी इजराइल ने कहा है कि ईरान इतना दूर भी नहीं है कि हमारे हाथ वहां न पहुंच सकते हों. बेरुत में नसरुल्ला और हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर को निशाना बनाने के बाद से ही इजराइल में लगातार खतरे के सायरन बज रहे हैं क्योंकि तेल अवीव की ओर कई मिसाइलों का रुख है. वैसे अभी तक हिजबुल्ला की ओर से अपने टॉप कमांडर के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले अमेरिका ने नेतन्याहू के सामने युद्ध विराम का जो प्रसतव रखा था वह भी इजराइल ने ठुकरा दिया था.

यदि ईरान सीधे लड़ाई में उतरता है तो यह एक बड़ा निर्णय होगा क्योंकि अभी तक ईरान हिजबुल्ला वगैरह के जरिए इजराइल से प्रॉक्सी ही लड़ता रहा है. चूंकि हमास से चल रही इजराइल की लड़ाई में हिजबुल्ला आगे बढ़कर इजराइल के खिलाफ आया था इसलिए उसे भारी नुकसान सहन करना पड़ा, पहले तो पेजर, वॉकी टॉकीी वगैरह के फटने से उसका पूरा जमीनी संगठन बर्बाद हुआ और फिर एक एक कर उसके सारे कमांडर मारे गए और अब तो इस संगठन के टॉप कमांडर के ही मारे जाने की खबरें हैं.