Israel- Iran War नेतन्याहू ने कहा ईरान का ऐसा हश्र तय जो कल्पना से भी परे
ईरान के जवाबी हमले में तीन इजराइलियों के मारे जाने पर बोले बेंजामिन नेतन्याहू
शुक्रवार से ईरान पर जो इजराइली हमले शुरु हुए उनके चलते अब तक 138 लोगों की जान गई हैं और इनमें ईरान के बड़े न्यूक्लियर साइंटिस्ट के अलावा सेना के बड़े अधिकारी ही सबसे ज्यादा हैं. इजराइल ने तीन अलग अलग तरीकों से हमले किए हैं जिनमें ईरान के अंदर ड्रोन से एंटी मिसाइल सिस्टम्स को तबाह करना, सीधे एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमले शामिल हैं. खासतौर पर ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य प्रमुखों को पिनपॉइंट कर निशाना बनाया गया. ईरान ने जवाबी हमले में इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें से 6 ने आरन डोम को चकमा दिया और वो राजधानी तेल अवीव में गिरीं जिसमें 3 इजराइली मारे गए हैं. नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि खोमैनी अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो तेहरान तबाह हो जाएगा. कमोब यही शब्द अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भी हैं जिन्होंने कहा कि हमने ईरान को कई मौके दिए और अब उसके पास आखिरी मौका है जिससे वह सब कुछ नष्ट होने से बचा सकता है.
हमलों के बाद रविवार को होने वाली परमाणु समझौते की बैठक से ईरान हट गया है और उसका कहना है कि हम डरने वाले नहीं है, इसी के साथ ईरान के सुप्रीम लीडर खोमैनी ने उम्माह वाला कार्ड भी सला है और सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होकर इजराइल का विरोध करने को कहा है. इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने साफ कहा है कि अब और मिसाइलें इजराइल की तरफ बढ़ीं तो पूरा तेहरान जल जाएगा. इजराइली एयरफोर्स का कहना है कि उसने संयम से काम लेते हुए अभी तक सभी न्यूक्लियर ठिकानों को साफ नहीं किया है लेकिन हमारी पहुंच से ईरान की कोई न्यूक्लियर फैसिलिटी दूर नहीं है. इजराइली हमले में नर्ताज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट जरुर तबाह हुई हैं. इजराइल एयरफोर्स के फाइटर जेट और ड्रोन तेहरान पर घंटों मंडरा रहे हैं. ईरान का पूरा डिफेंस सिस्टम कमजोर पड़ गया है. इजराइली पीएम नेतन्याहू का दावा है कि यदि ईरान अब भी नहीं समझता है तो ईरान वह महसूस करने जा रहा है जो उसकी कल्पना से भी परे है.