July 30, 2025
वर्ल्ड

इजराइल पर हमले की बरसी, ईरान, सीरिया, लेबनान हाईअलर्ट पर

ईरान के सभी सैन्य अड्‌डे और वायुसेना ठिकाने हो सकते हैं निशाना

इजराइल का सीरिया, गाजा, ईरान और लेबनान से जिस तरह का युद्ध चल रहा है उसके दौरान ही 7 अक्टूबर की वह तारीख आ रही है जिसके बाद से यह तनाव शुरु हुआ था. 7 अक्टूबर 2023 को ही हमास के आतंकियों ने इजराइल में हमले कर सैकड़ाों की लोगों की जान ले ली थी और आज भी सैकड़ों इजराइलियों का पता ही नहीं है कि वे हमास की कैद में ही हैं या मौत के घाट उतार दिए गए.

इस आतंकी घटना की बरसी पर इजराइल के इरादे खतरनाक बताए जा रहे हैं और माना जा रहा है कि इस दिन किए जाने वाले हमले कहीं ज्यादा मारक हो सकते हैं. मिडिल ईस्ट में तनाव के चरम पर होने की वजह भी है क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच जबरदस्त संघर्ष की स्थिति है. ईरान ने तो सशस्त्र सेनाओं को उच्चतम सतर्कता पर रहने को कहा है. इजरायल के पलटवार में मिसाइल और हवाई ठिकाने शामिल होने की संभावना सबसे ज्यादा है. ईरान के वायुसेना ठिकाने भी सर्वोच्च अलर्ट पर हैं. ईरान ने सभी सैन्य ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा रखी है. ईरान की तेल और नौसैनिक सुविधाएं निशाने पर बताई जा रही हैं.