Israel पर ईरान की सैकड़ों मिसाइलें एक साथ
अमेरिका ने गंभीर परिणामों की चेतावनी दी ईरान को
ईरान ने इजराइल पर मंगलवार की देर रात सीधे हमले शुरु कर दिए. एक बार में 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. इजराइली सरकार ने नागरिकों से बम शेल्टर में जाने को कहते हुए साफ कर दिया है कि कुछ मामलों में उसका आयरन डोम भी काम नहीं कर पा रहा है जिसके चलते कुछ मिसाइलें डेड सी और कुछ तेल अबीब के हिस्सो में आ गिरी हैं हालांकि इस सबमें हताहतों की संख्या अभी साफ नहीं है. अमेरिका ने हमलों से पहले ही ईरान को गंभीर परिणामों की चेतावनी दी थी लेकिन खोमैनी इतने नसरल्ला की मौत से इतने बौखलाए हुए हैं कि वो किसी चेतावनी को नहीं सुन रहे हैं. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड की ओर से कहा गया है कि वे इजराइल से बदला लेकर रहेंगे और इजराइल ने प्रतिक्रिया दी तो मामला अधिक विनाशकारी होगा.
इजरायली सेना नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्र में रहने को कहा है. उधर इजरायली सेना ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरु कर दिया है. इस सबके बीच इजरायल के जाफा क्षेत्र में आतंकी घटना को अंजाम देने पहुंचे व्यक्ति को मार दिया गया. हमलावर ने अचानक फारिंग शुरु कर दी थी. ईरान और लेबनान दोनों ही ओर से इजरायल में रॉकेट हमले देखे जा रहे हैं.