Israel के गाजा में हवाई हमले, समझौता खत्म, 60 मरे
हमास और इज़राइल के बीच फिर लड़ाई छिड़ी
गाजा और इज़राइल के बीच बड़ी उम्मीदों के साथ हुआ युद्धविराम समझौता आखिर टूट ही गया. यह तो पहले से ही तय माना जा रहा था कि इस समझौते के ज्यादा चलने की संभावना नहीं है लेकिन इतनी जल्दी इसके टूटने के बारे में भी नहीं सोचा गया था. हमास ने खुद को गाजा की राजनीति और सरकार में कामय रखने की बात पहले ही कह दी थी और हथियार छोड़ने को भी वह तैयार नहीं था. इस बीच एक बंधक के अवशेष को लेकर जब इजराइल को पता चला कि हमास ने धोखा किया है तो वह इससे तमतमा गया. हमास भी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इजराइल पर हमले कर ही रहा था जिके जवाब में इज़राइली वायुसेना ने गाजा पर जबरदस्त हवाई हमले किए, जिनमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है.
इज़राइली पीएम नेतन्याहू ने जोरदार जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया उसके बाद ही यह हमला हुआ. हमास और इजराइल, दोनों ने एक दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. इसी महीने अमेरिका मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम को लेकर यह तो तय था कि यह लंबा नहीं चलेगा लेकिन एक महीने भी नहीं चल सकेगा इसका अंदेशा नहीं था. इज़राइल का कहना है कि राफा में उसके सैनिकों पर हमास ने गोलीबारी की, वहीं हमास ने कहा कि इजराइल आक्रामक कार्रवाई कर रहा है. यानी समझौता राजनीतिक दबाव में तय हुआ एक अस्थायी कदम ही साबित हुआ. दरअसल दोनों पक्षों के बीच विश्वास ही नहीं है इसलिए समझौते का चलना दूभर ही था. हमास और इज़राइल के बीच हुआ समझौता एक अस्थायी था, न कि स्थायी समाधान.
