July 18, 2025
वर्ल्ड

Israel ने सिनवार के उत्तराधिकारी कमांडर को भी उड़ाया

पहले याह्या सिनवार, फिर मोहम्मद और जकारिया के बाद कमांडर शबाना को भी किया एलिमिनेट

हमास के कमांडर और याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की पुष्टि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वहां की संसद में की है लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि जिस मोहम्मद शबाना को उसका उत्तराधिकारी बताया जा रहा था उसे भी इजराइल ने खत्म कर दिया है. नेतन्याहू ने 3 मई को इजराइली सेना के हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार को मारने का दावा किया है. नेतन्याहू ने मारे गए हमास नेताओं की सूची में सिनवार को भी शामिल किया है. इससे पहले इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने भी यही संकेत दिए थे कि मोहम्मद सिनवार व जकारिया सिनवार मारा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सिनवार की मौत का दावा पहले ही आ चुका था. यूरोपियन अस्पताल पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों में हमास का स्वयंभू कमांडर मोहम्मद सिनवार मारे जाने की खबर के साथ ही यह भी कहा गया था कि उसका शव 10 अन्य शवों के साथ खान यूनिस की सुरंग से मिला है.

इसमें एक तथ्य यह भी है कि हमास ने पहले ही कह दिया था कि यदि मोहम्मद सिनवार मारा जाए तो राफा ब्रिगेड का कमांडर मोहम्मद शबाना पद संभालेगा लेकिन इजराइल का दावाा है कि शबाना को भी उसने मार गिराया है. याह्या सिनवार पिछले साल अक्टूबर में मारा गया था और उसका भाई मोहम्मद अब मारा गया है. इजराइल का दावा है कि अस्पताल के नीचे बनी हुई सुरंग को कमांडर कंपाउंड बतौर इस्तेमाल किया जा रहा था और यहीं मोहम्मद सिनवार रहता था. इजराइल में 7 अक्टूबर को हमास हमले का मास्टरमाइंड भी सिनवार भाइयों को ही माना जाता है. इजराइल पर हमास के इस घातक हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और करीब 250 लोग बंधक बनाए गए थे, जिनमें से कुछ तो अब भी हमास के बंधक हैं. दोनों सिनवार भाई गाजा के सबसे ताकतवर नेताओं में से थे. इजराइल की कैद 24 साल जेबिताने के बाद वह गाजा में हमास का चीफ बना था.