Israel ने अब यमन में बरसाने शुरु किए बम
नसरल्लाह के मारे जाने पर यमन ने इजाइल की ओर छोड़ी थीं मिसाइलें
हिजबुल्ला के मुखिया नसरल्लाह को बेरुत में रिहाईशी बहमुंजिला इमारतों के नीचे बने बंकर में मारने से नाराज यमन ने इजराइल पर मिसाइलें तान दी थीं और तेल अबीब में हमले कर दिए थे. हूती विद्राेही पहले से ही इजराइल से दुश्मनी पाले बैठे हैं और नसरल्लाह के मारे जाने के बाद वे ज्यादा उग्र हो रहे हैं. ऐसे में गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्ला के बाद अब उसने यमन में हूतियों पर भी सीधे हमले शुरु कर दिए हैं, सीरिया तो पहले से ही उसके उग्रवादियों के चलते इजराइल के निशाने पर है.
इस तरह इजराइल ने एक साथ चार मोर्चाें पर एक साथ हमले शुरु कर दिए हैं. यमन में आज जो बमबारी हुई है उसमें वहां की रिफाइनरी सहित कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो गए हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि यमन से ईरान कुछ हूती विद्रोहियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और इस दुर्घटना का कोई साफ कारण नजर नहीं आ रहा है. इस हेलीकॉप्टर में जो हूती थे उसके मृतकों में से मोहम्मद अब्दूस्सलाम को पहचाना गया है जो हूती संगठन का प्रसार प्रमुख माना जाता है. इजराइल का कहना है कि वह हूतियों के उन कैंप्स को ही निशाना बना रहा है जहां आतंकी छुपे हुए हैं.