July 7, 2025
वर्ल्ड

Iran के इस्फहान परमाणु संंयंत्र के पास विस्फोट, फिर तनाव बढ़ रहा

ईरान अब तक हर ऐसे विस्फोट और परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराता रहा है

ईरान और इज़राइल की सीधी लड़ाई भले रुक गई हो लेकिन शब्द युद्ध के साथ शैडो वॉर भी जारी है. इसी तनाव वाले माहौल के बीच ईरान के इस्फहान परमाणु केंद्र के पास हुए धमाके ने हंगामा खड़ा कर दिया है. ईरान में जिस समय मुहर्रम मन रही थी उसी समय यह धमाका हुआ. इस घटना के लिए ईरान तो इजराइल को ही जिम्मेदार मान रहा है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि घटना किस तरह की है लेकिन ईरान को शंका मोसाद पर ही है. धमाके में ईरान का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है.
इस्फहान में ईरान का मुख्य यूरेनियम एनरिचमेंट प्लांट है. ईरान के परमाणु ठिकाने और वैज्ञानिक लगातार उसके दुश्मनों के निशाने पर रहे हैं. ऐसे हर धमाके और परमाणु वैज्ञानिकों की हत्याओं के पीछे ईरान इजराइल का ही हाथ मानता रहा है. अब ईरान इस घटना को लेकर तो कोई जानकारी साझा नहीं कर रहा है लेकिन यह जरुर कह रहा है कि इजराइल उसके साथ शैडो वॉर अब भी लड़ रहा है जिसमें साइबर हमले और प्रॉक्सी वॉर चलता रहता है. खोमैनी ने मुहर्रम पर सार्वजनिक तौर पर सामने आकर भी इजराइल को चेतावनी दी और इस विस्फोट के बाद लग रहा है कि ईरान कोई कार्रवाई कर सकता है जिससे संघर्ष फिर छिड़ सकता है.