August 2, 2025
वर्ल्ड

Iran के आर्मी और एयरफोर्स चीफ भी इजराइली हमले में मारे गए

खोमैनी ने कहा हमारी सेना जवाब देगी और इजराइल पर हमले हो गए शुरु

इजराइल के ईरान पर किए गए हमलों में 20 टॉप ईरानी कमांडर्स मारे हैं और इनमें आर्मी व एयरफोर्स चीफ भी शामिल हैं. मरने वाले 75 लोगों में ईरान के छह परमाणु वैज्ञानिक और टॉप चार मिलिट्री कमांडर समेत 20 सैन्य अफसर बताए गए हैं. इजराइल के 200 फाइटर जेट्स ने न्यूक्लियर ठिकानों और हथियार के भंडारों पर भी जमकर बमबारी की, इन परमाणु ठिकानों और मिलिट्री साइट्स पर भीषण हमले किए.. इन हमलों में खास बात यह भी थी कि कई हमले ईरान के अंदर से ही मौजूद मोसाद के हैंडलर्स ने किए इसलिए ईरान के डिटेक्केटिंग सिस्टम के लिए इन्हें देखने की कोई संभावना ही नहीं बची थी. ईरान को लोगों की जानों के अलावासबसे ज्यादा नुकसान न्यूक्लियर और पेट्रो रिफाइनरीज में हुआ है. बाद ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले में ड्रोन्स और मिसाइलें दागीं, इजराइली आयरन डोम ने काफी को तो रोक लिया लेकिन कुछ मिसाइलें फिर भी इजराइल में गिरी हैं हालांकि इनसे हुए जानमाल के नुकसान के बारे में अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. इजराइली सेना की मार पड़ने के साथ ही ईरान को लेकर ट्रंप के तेवर भी साफ हो गए हैं और उसने कहा है कि हमने ईरान को परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कई मौके दिए, यदि अब भी उसे समझ नहीं आता है तो उसे और बड़े हमले झेलने पड़ेंगे. सीधे तौर पर अमेरिका इस युद्ध में अभी शामिल नहीं है लेकिन रणनीतिक व सहायता के तौर पर वह सीधे इजराइल के पक्ष में है. उधर तेहरान पर हमलों के बाद ईरान ने परमाणु वार्ता से हटने की बात कह दी है.
खबर है कि इजराइली हमले में आईआरजीसी के कमांडर हुसैन सलामी के अलावा दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी भी मारे गए हैं. ईरान के आर्मी चीफ मो. बाघेरी सहित कई बड़े अधिकारी भी हमले में मारे गए हैं और इसके जवाब में ईरान के मुखिया खोमैनी ने कहा है कि हमारी सेना इजराइल को सजा देगी. इजरायल के हमलों में करमानशाह के उस गोदाम में भी आग लगी है जहां जमीन के नीचे बैलिस्टिक मिसाइलें रखी गई थीं. इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी को फोन कर मौजूदा हालात की जानकारी दी. मोदी ने उनसे जल्द शांति और स्थिरता पर काम करने की बात कही है.