April 30, 2025
वर्ल्ड

Imran Khan को जमानत लेकिन फिर गिरफ्तारी भी

रिहाई की संभावना बने इससे पहले दूसरे मामले में गिरफ्तारी

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को हाइकोर्ट से तोषाखाना मामले में राहत मिली तो उन्हें लगा कि वे शायद खुली हवा में सांस ले पाएं लेकिन इससे पहले कि जमानत के बाद वे बाहर आ पाते उन्हें दूसरे मामले में हिरासत में ले लिया गया. यानी फिलहारल उनकी रिहाई की संभावनाएं नहीं बची हैं.

तोषाखाना भ्रष्टाचार मामले में मिली राहत के बाद उन्हें आतंक, सरकारी प्रतिबंधों की अवहेलना, तोड़फोड़, सरकारी काम में बाधा, पुलसि को नुकसान पहुंचाने और लोगों को खतरे में डालने वाली धाराओं में इमरान को हिरासत में ले लिया गया. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को इमरान को जमानत दे दी थी लेकिन रावलपिंडी पुलिस ने देर रात ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का आरोप है कि खान ने रावलपिंडी जेल से 28 सितंबर को रावलपिंडी में अपने समर्थकों से जो विरोध प्रदर्शन करने को कहा था उस दौरान हुई हिंसक घटनाओं की पूरी जिम्मेदारी भी इमरान की है. इससे पहले सरकार ने इमरान की रिहाई पर विचार की बात से मना कर दिया था. इमरान पर इस्लामाबाद में ही 62 मामले दर्ज हैं जबकि पंजाब प्रांत में उन पर 54 मामले दर्ज हैं यानी पूरे पाकिस्तान में दर्ज इमरान पर केसों की संख्या सैकड़ों में है. जिस अंदाज में पाकस्तान के मंत्रियों ने इमरान की रिहाई की बात पर सोचने तक से इंकार किया है उससे साफ है कि निकट भविष्य में इमरान जेल से बाहर तो नहीं ही आ सकेंगे.