September 6, 2025
वर्ल्ड

Imran और बुशरा को ईलाज नहीं मिल रहा- तहरीक ए इंसाफ

दो साल पूरे कर चुके हें इमरान खान जेल के अंदर, उनकी पत्नी बुशरा भी हैं बंद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान को जेल में दो साल पूरे हो चुके हैं और उन्हें लेकर जब भी जेल से कोई खबर आती है तो यही कि उनकी सेहत खराब है. एक बार फिर उनकी पार्टी ने सत्तसधारी पार्टी पर इमरान की की सेहत को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अदियाला जेल में इमरान को ईलाज नहीं करने दिया जा रहा है. सरकार ने सरकारी डॉक्टर्स से भी इमरान का चेकअप नहीं कराया और उनके निजी डॉक्टर को भी मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है जबकि इमरान को आंखों में तो बहुत ज्यादा तकलीफ है जबकि अन्य मेडिक नीड्स भी उन्हें महसूस हो रही हैं.

रावलपिंडी की जेल में सजा काट रहे इमरान को अगस्त 2023 से अब तक दो साल पूरे हो चुके हैं और उनकी पत्नी बुशरा बीबी का भी जेल में यही हाल बताया जा रहा है. इमरान की बहनों ने बताया है कि स्वास्थ्य को लेकर खुद इमरान बहुत चिंतित हैं लेकिन प्रशासन न उनका ईलाज खुद करा रहा है और न उन्हें अपने डॉक्टर को बुलाने की अनुमति दे रहा है जो सीधे सीधे कोर्ट ऑर्डर्स की अनदेखी है. कोर्ट ने इमरान के डॉक्टरों को मिलने व जरुरी दवा सहित अन्य सामान देने की भी बात कही है लेकिन जेल प्रशासन इन आदेशों को मान ही नहीं रहा है. तहरीक ए इंसाफ का कहना है कि बुशरा बीबी के तो कपड़े भी जेल में नहीं जाने दिए जा रहे हैं. पार्टी इसे अमानवीय बताते हुए सीधे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.