Imarn Khan को जमीन घोटाले में 14 साल की कैद, बुशरा को सात साल जेल
फैसले के बाद जमानत पर बाहर बुशरा को फिर गिरफ्तार किया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदालत ने अल कादिर जमीन घोटाले में 2 हजार करोड़ रुपए की गड़बड़ी के आरोप में 14 साल की कैद की सजा सुनाई है. इसी घोटाले को लेकर इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल जेल की सजा हुई है. इमरान र 10 लाख और बुशरा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है. अदालत ने जिस जमीन को लेकर यह फैसला दिया है उस जमीन को भी राजसात कर लेने के आदेश दे दिए हैं. इस फैसले के साथ ही पिछले दिनों जमानत पर बाहर आईं बुशरा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
इमरान के समर्थकों और उनकी पार्टी पीटीआई ने फैसले पर नाराजी जताई है. शुक्रवार को फैसला आने के बाद इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं. इमरान की बहन अलीमा का आरोप है कि कोर्ट तानाशाह सरकार के इशारों पर चल रही है. उन्होंने इमरान के मामले को ऊपरी अदालत में ले जाने का फैसला भी किया है. पीटीआई के प्रदर्शन और विरोध को देखते हुए सेना को सतर्क रहने को कह दिया गया है.