July 16, 2025
वर्ल्ड

Hollywood भी आग की चपेट में, तीन लाख लोग विस्थापित

ट्रंप ने कैलिफार्निया के गवर्नर से इस्तीफा मांगा

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों की आग ने लॉस एंजिल्स तक पहुँच कर ऐसी तबाही मचाई है कि लगभग पंद्रह हजार घरों के पूरी तरह तबाह हो जाने आौर तीन लाख से ज्यादा के विस्थापित होने की बात तो सरकार ने ही मान ली है. आग की इन लपटों ने दुनिया में फिल्मी दुनिया की सबसे नामचीन जगह यानी हॉलीवुड को भी लगभग बर्बाद कर डाला है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन यह तब है जब धड़ाधड़ लोगों को निकाल कर दूसरी जगह पहुंचाने में खूब मेहनत की गई और लगभग तीन लाख लोग आग के दायरे से धकेले गए. बताया जा रहा है कि लगभग तीस हजार घर आग की चपेट में आए हैं और इन घरों में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों सहित कई नामचीन लोगों के घर शामिल हैं. दरअसल कैलिफोर्निया के जंगलों में 3 अलग अलग क्षेत्रों में आग लगी हैं. इन तीनों आग को अलग अलग नाम दिए गए हैं जो क्रमश; पैलिसेड्स, हर्स्ट और ईटन फायर हैं. पैलिसेड्स आग पैलिसेड्स ड्राइव क्षेत्र से शुरू हुई है, वहीं ईटन फायर लॉस एंजिल्स के पास के से उठी है. हर्स्ट फायर सैन फर्नांडो से शुरु हुई है. आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी है लेकिन तीन में से एक पर भी पूरी तरह काबू की बात अब तक सामने नहीं आई है. कैलिफोर्निया में आपातकाल लगा दिया गया है. इस साल कैलिफोर्निया में बारिश कम हुई है और सूखी लकड़ियों के साथ तेज रफ्तार के चलते आग का तेजी पकड़ना एक कारण बताया जा रहा है लेकिन एक ही समय में तीन अलग अलग जगहों से इतनी बड़ी आगों का इतने बड़े शहर की तरफ इतनी तेजी से बढ़ने को सामान्य बात नहीं मानने वाले भी बहुत से लोग हैं. दरअसल सांता एना की डेविल कही जाने वाली हवाओं को अक्सर सूखे रेगिस्तान की गर्म हवाओं से ऐसी आग लगाते हुए देखा जाता है लेकिन जैसा इस बार हुआ है उससे किसी षडयंत्र की आशंका भी जताई जा रही है.
भीषण आग ने कई हॉलीवुड स्टार्स तक को बेघर कर दिया है और इनमें पेरिस हिल्टन से लेकर जमी ली कार्टिस, अलबामा बार्कर, जेम्स वुड्स, केरोलिन मर्फी, सैंड्रा ली, डेनिस क्रॉस्बी, जेनिफ़र ग्रे, अन्ना फारिस, बिली क्रिस्टल जैसे कई नाम शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने इस आग को लेकर अपनी पोस्ट में बताया है कि कैसे उन्हें आग के कारण समय से होटल छोड़ने को कहा गया और आग कितनी भयानक है.

वैसे कैलिफोर्निया में आग लगने का सिलसिला नया नहीं है और यहां पिछले पचास सालों में 78 बार बड़ी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक यहां 1933 में लॉस एंजिलस की ग्रिफिथ पार्क आग को कैलिफोर्निया की सबसे भयावह आग माना जाता रहा है लेकिन तब भी विस्थापितों की संख्या इतनी नहीं थी जितनी इस बार रही है. आग को लेकर अब प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर गेविन न्यूसॉम से इस्तीफा मांगा है.