August 2, 2025
वर्ल्ड

Hollywood की फिल्में और अमेरिका में फैली दंगों की आग

डेमोक्रेट गवर्नर ने ट्रंप सरकार के खिलाफ मुकदमा कराया और ट्रंप बोल रहे कि गवर्नर को गिरफ्तार कर लेना चाहिए

अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजल्स में तीन दिन से हिंसा और आगजनी इस कदर जारी है कि कर्फ्यू लगाना पड़ गया है जबकि इसी राज्य में मौजूद हॉलीवुड की बनने वाली फिल्में एलवायपीडी यानी लॉस एंजल्स पुलिस डिपार्टमेंट को ऐसे पेश करती रही हैं मानो दुनियाय की सबसे बेहतरीन पुलिसिंग यहां होती हो. हंगामे की वजह भी पुलिस को पहले से पता थी यानी घुसपैठियों को भगाने पर होने वाले तनाव के बारे में पुलिस को पता ही था, इसके बावजूद पुलिस इतनी असहाय रही कि ट्रंप को नेशनल गार्ड से लेकर कमाांडो सील तक की मदद लेनी पड़ रही है. तर्क दिया जा सकता है कि सेंट्रल सरकार यानी राष्ट्रपति और स्टेट यानी गवर्नर के अहम और पार्टी पॉलिटिक्स के बीच पुलिस ठीक से काम नहीं कर पाई लेकिन फिर हॉलीवुड फिल्मों में इसी असहाय पुलिस को सर्वशक्तिमान क्यों दिखाया जाता रहा? दरअसल लॉस एंजल्स की घटनाओं की कड़ी जोड़िए तो पता चलेगा कि अमेरिका का पूरा खेल नैरेटिव गढ़ने पर ही आधारित है. अमेरिकी सरकारें किसी भी व्यक्ति को लेकर बता देती हें कि वह तो तानाशाह है और फिर नैरेटिव गढ़कर उसे खत्म किया जाता है जबकि अधिकतर मामलों में ऐसा करने के पीछे अमेरिकी स्वार्थ छुपे होते हैं और इस बार अमेरिका अपनी ही रणनीति से पिट रहा है. पड़ोसी मेक्सिको का कहना है कि हम अवैध आप्रवासियों को हरसंभव मदद देंगे ताकि वो सरकार की नाक में दम कर सकें. डेमोक्रेटिक गवर्नर न्यूसम को ट्रंप गिरफ्तार करना चाहते हैं लेकिन इससे डेमोक्रेट्स को और फायदा नजर आ रहा है इसलिए वो खुद चाहते हैं कि लॉस एंजल्स की आग जल्द न बुझे. सोरोस को यह पसंद नहीं है कि उनकी नापसंद का कोई भी व्यक्ति किसी देश की सत्ता को संभाले और यहां तो अमेरिका में ही उनकी नापसंदगी का व्यक्ति पोटस की कुर्सी पर बैठ गया है यानी ट्रंप के विरोध में सोरोस फंडिंग करने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार है.

चीन और अमेरिका के बीच भले टैरिफ और छात्रों की पढ़ाई को लेकर समझौता हो गया हो लेकिन कम्युनिस्ट पाटी का कैडर भी अमेरिका के खिलाफ पूरी ताकत से जुटा ही है और लॉस एंजल्स के दंगों की आग में उसके कैडर ने जमकर घी डाला है, फिलिस्तीन समर्थकों से आशय आप कुछ भी निकालें लेकिन उनका भी इस सबमें काफी सक्रिय योदान रहा है. यानी ट्रंप जितने शूरवीर बनने की कोशिश कर रहे हें हकीकत में उतने ही घिरे हुए हैं. हॉलीवुड को पहले आग ने बर्बाद किया और अब यह इमिग्रेशन वाली आग बर्बाद कर रही है और हॉलीवुड फिल्मों में पूरी दुनिया को बचाने के मिशन पर जुटी रहने वाली कैलिफोर्निया की पुलिस हताश, निराश और पिटी हुई बैठी है. यह मामला एक राज्य या एक शहर का नहीं है बल्कि ये चिंगारियां पूरे अमेरिका में धधक रही हैं और उन्हें हवा देने वालों ने कहीं कसर नहीं छोड़ना है. कैलिफोर्निया ने फेडरल सरकार यानी ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है, जिसमें नेशनल गार्ड की तैनाती को असंवैधानिक घोषित करने की बात है दूसरी तरफ ट्रंप ने खुलेआम गर्वनर न्यूसम को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं. यानी अमेरिका में ये लपटें अभी तो शुरु ही हुई हैं, आगे आगे देखिए होता है क्या.