May 6, 2025
वर्ल्ड

Harvard का टैक्स फ्री स्टेटस भी छिन गया, पहले ग्रांट रुकी थी

इजराइल के खिलाफ और कट्‌टरपंथियों के पक्ष में माहौल रखने वाली यूनिवर्सिटी पर भारी पड़ रहा ट्रंप का गुस्सा

आखिर ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर से टैक्स फ्री होने का दर्जा खत्म कर दिया. ट्रम्प सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया है कि हमने हॉर्वर्ड का टैक्स छूट दर्जा समाप्त कर दिया है. यूनिवर्सिटी जिस तरह से पिछले कुछ समय में काम करते हुए नजर आ रही है उससे लगता है वो इसी लायक हैं. यूं भी अनुदान देना हमारे विवेक पर निर्भर है और यूनिवर्सिटी बिलकुल भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है. पिछले कुछ समय में ट्रंप ने सभी यूनिवर्सिटी के साथ यह बात साफ की है कि यदि वे कट्‌टरपंथी विचारधारा को आगे बढ़ने देते हैं या इजराइलियों के साथ जिन संस्थानों में गड़बड़ी होती है उन्हें अपना व्यवहार सुधारना होगा वरना उनको मिलने वाला करोड़ों का फंड रोक दिया जाएगा.

कुछ मामलों में तो यह भी हुआ है कि यूनिवर्सिटीज ने अदालत की शरण ले ली है लेकिन ट्रंप इस बात पर अड़े हुए हैं कि कैंपस को सिर्फ पढ़ाई के लिए होना चाहिए और जिनमें पढ़ाई से इतर राजनीति के मामले ज्यादा आ रहे हैं उन्हें इस बात पर रोक लगानी होगी. पहले अनुदान रोकने के बाद अब ट्रंप ने इनके टैक्स फ्री वाले स्टेटस को भी खतरे में डालकर साफ कर दिया है कि यूनिवर्सिटीज को उनके हिसाब से चलना ही होगा.