French President से बोले ट्रंप पैदल ही जा सकते हो
यूएन की मीटिंग में न्यूयॉर्क पुलिस ने मैक्रों को रोका, ट्रंप से रास्ता खुलवाने को कहा तो मिला जवाब अभी नहीं खुल सकता
फ्रांस के राष्ट्रपति को आज न्यूयॉर्क में जैसी हालत का सामना करना पड़ा वह राजनयिक स्तर पर बेहद अजीब वाकया माना जा रहा है. दरअसल मैक्रों को यूनाटेड नेशंस की जनरल एसेंबली में शामिल होने जाना था लेकिन न्यूयॉर्क पुलिस ने उन रास्तों को रोक रखा था क्योंकि उसी रास्ते से अमेरिकी राष्ट्रपति को भी निकलना था. मैक्रों ने कुछ देर गाड़ी में इंतजार किया र उसके बाद वे खुद बाहर निकले. उन्होंने बेरिगेट लगाकर खड़े पुलिस अफसरों को जाकर खुद अपना परिचय दिया और कहा कि मुझे जाने दें क्योंकि मीटिंग के लिए देर हो रही है. पुलिस अफसर ने संजीदगी से उन्हें बताया कि उन्हें पहचान बताने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमें पता है आप फ्रांस के प्रेसिंडेंट हैं लेकिन मिस्टर प्रेसिंडेंट हम आपको इसलिए नहीं निकलने दे सकते क्योंकि कुछ ही देर में हमारे प्रेसिडेंट यहां से निकलने वाले हैं. मैक्रों को लगा कि शायद ऐसे बात न बने तो उन्होंने सीधे ट्रंप को फोन लगाते हुए कहा कि आपके लिए लगाई गई, सुरक्षा घेरे के जाम में में फंसा हुआ हूं, क्या आप मेरे लिए रास्ता खुलवा सकते हैं.
इसके बाद ट्रंप ने जो जवाब दिया वह उनके सिवा शायद ही कोई राजनेता देता. ट्रंप ने कहा कि प्रेसिडेंट महोदय रास्ता तो मेरे निकलने के बाद ही खुल सकेगा लेकिन आप चाहें तो आपके पैदल पहुंचने की छूट दी जा सकती है. फोन कट भी हो गया और आखिर मैक्रों ने पैदल ही वह दूरी तय की जबकि उनकी सारी गाड़ियां ट्रंप के निकलने के बाद गंतव्य तक पहुंच सकीं. इस एपिसोड को हाल के उस घटनाक्रम से भी जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बाद फ्रांस ने भी फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी है.