October 4, 2025
वर्ल्ड

France, Peru और इटली में भी सत्ता के हंगामे

ये जेन जेड के आंदोलन हैं या तख्तापलट की साजिशों का पिटारा
नेपाल जैसे नजारे अब फ्रांस, इटली और पेरू में भी देखने को मिल रहे हैं. इटली में बहाना यह है कि मेलोनी ने ब्रिटेन और कनाडा वगैरह की तरह फिलस्तीन को मान्यता क्यों नहीं दी वहीं फ्रांस में बात अवैध आप्रवासियों के मुद्दे पर बिगड़ी हुई है और पेरु में सरकारी भ्रष्टाचार के साथ पेंशन सुधार वाले मामले पर है. तीनों ही जगह बड़ी भीड़ सड़क पर उतर रही है.

पेरू में तो यह ‘जेनरेशन जेड’ नाम के समूह ने ही प्रदर्शन आयोजित किया था. राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ट का विरोध करने उतरी भीड़ अब पूरी सत्ता बदलने पर उतारु है जबकि फ्रांस में पेरिस के हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं. इटली में जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ लोगों ने इस वजह से हंगामा शुरु किया है क्योंकि वे चाहते हैं फिलिस्तीन को इटली भी कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस की तरह देश के तौर पर मान्यता दे दे.