April 29, 2025
वर्ल्ड

FBI के काम को रोकना जज को भारी पड़ा

ट्रंप के अवैध प्रवासियों को पकड़ने से बचाने की कोशिश में खुद जज गिरफ्तार

अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने अवैध आप्रवासी मामले में एक जज को गिरफ्तार किया है, डेमोक्रेट्स इसे गलत कदम बता रहे हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि अवैध आप्रवासी को गिरफ्तारी से बचाने की कोशिश करने पर मिल्वौकी काउंटी जज हन्ना डुगन को गिरफ्त में लिया है. ट्रम्प प्रशासन और न्यायपालिका के बीच तनाव के बीच इस घटना को इस संदर्भ में भी बड़ा माना जा रहा है कि न्यायपालिका अवैध आप्रवासियों के बचाव में है जबकि ट्रम्प प्रशासन ऐसे हर व्यक्ति को बाहर करने की कोशिश में जुटा है.

18 अप्रैल को न्यायाधीश डुगन ने मैक्सिकन नागरिक एडुआर्डो फ्लोरेंस रुइज़ को पकड़े जाने और जेल भेजे जाने से बचाने की कोशिश डुगन ने पकड़ने गई एजेंसी से कहा कि वो मुख्य न्यायाधीश से बात कर रही हैं. इस घटनाक्रम के चलते गिरफ्तारी में देर हुई. एफबीआई की उपस्थिति को अनुचित और अवांछित बताते हुए भी डुगन ने कार्रवाई में अडंगे लगाए. डुगन पर किसी अपराधी को पकड़ने से रोकने और उसे छुपाने के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने का भी आरोप है. दोष सिद्ध होने पर डुगन को छह साल तक जेल संभावित है इसके साथ उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. डुगन को जमानत मिल गई है और उनकी अगली सुनवाई 15 मई को है.