Falcon – में तकनीकी गड़बड़ से तीसरी बार रुकी शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा
नवंबर 2024 के बाद जनवरी में भी फॉल्कन 9 में ऐन समय पर मिली थी तकनीकी खामी, तीसरी बार उलझा एक्सियोम 4 मिशन
भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा में एक बार फिर रुकावट आ गई है. एक्सियोम-4 (Axiom-4) अंतरिक्ष मिशन को पूरा करने के लिए तैयार किया गया फॉल्कन9 ऐन समय पर तकनीकी खराबी के चलते रोक दिया गया. इस यात्रा से शुभांशु पहले भारतीय निजी अंतरिक्ष यात्री बन जाते लेकिन मिशन तकनीकी खराबी के कारण टल गया है. मिशन फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाने वाला था. इससे पहले इस मिशन को नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में लॉन्च करने की पूरी तैयारी थी लेकिन दोनों बार भी तीसरी बार की तरह फाल्कन 9 में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते इसे रोकना पड़ा था. एक बार तो इसके ईंधन लाइन में रिसाव के चलते इसे रोकना पड़ा था, जो बहुत खतरनाक हो सकता था. आज फिर इसे तकनीकी गड़बड़ी के बाद रोके जाने पर अभी नई लॉन्च की तारीख नहीं दी गई है.
शुभांशु शुक्ला ‘स्पेस जीरो’ के जरिए भारतीय निजी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की पहल की है. शुभांशु भारत के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम से जुड़े हैं. एक्सियोम-4 मिशन का नेतृत्व पेगी व्हिट्सन को करना हैं, और वॉल स्ट्रीट के बड़े नाम वाल्टर विलेडी और एक सऊदी यात्री भी जाने वाले हैं. एक्सियोम-4 मिशन ‘ड्रैगन कैप्सूल’ से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने की योजना के साथ आज उड़ान भरने वाला था. कंपनी एक्सियोम स्पेस नासा के सहयोग से वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजती है और पहले ही तीन सफल मिशन – एक्स-1, एक्स-2, और एक्स-3– पूरे कर चुकी है.