July 7, 2025
वर्ल्ड

F-16 से भगाना पड़ा ट्रंप का सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ रहे विमान को

ट्रंप अपने रिसॉर्ट में छुट्‌टी मनाने गए हुए थे तब एक दो नहीं बल्कि पांच बार उल्लंघन हुआ नो फ्लाई जोन का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. ट्रंप अपने गोल्फ कोर्स में छुट्टियां मनाने गए हुए थे. इसी दौरान एक छोटा नागरिक विमान पूरी तरह प्रतिबंधित एयर स्पेस में घुस आया, सख्त तरीके से नो फ्लाई जोन वाले एरिया में भी इस छोटे प्लेन ने एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच बार आदेशों को उल्लंघन किया.

सुरक्षा नियमों को धता बताते हुए इस प्लेन ने जब अति संवेदनशील इलाके में प्रवेश किया तो अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 ने तुरंत उड़ान भर कर इस प्लेन को हैडबट मेन्युअर के जरिए बाहर भेजा. इस प्रक्रिया में प्लेन को खास एरिया से बाहर भेजने की चेतावनी देते हुए उसे निकलने को मजबूर किया जाता है. नार्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने एफ-16 फाइटरजेट भेजकर इस प्लेन को बाहर कराया.पायलट सहित इस छोटे विमान को सुरक्षित बाहर तो निकाल दिया गया लेकिन इससे ट्रंप के सुरक्षा प्रोटोकॉल पर प्रश्नचिन्ह जरुर लग गया है. ट्रंप जब भी अपने इस रिजॉर्ट में होते हैं, तो आसपास के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी होती है और कफी बड़ा इलाका नो-फ्लाई ज़ोन रहता है