July 5, 2025
वर्ल्ड

Elon Musk हर समय नशा लेते रहते हैं- रिपोर्ट

ट्रंप के बिल पर साइन करते ही वह कानून बन चुका है और मस्क इसके कानून बनने के अगले ही दिन पार्टी बनाने की बात कही थी

बिग ब्यूटीफुल कहा जा रहा कर छूट और पैसा बचाने के प्रयासों से जुड़ा अमेरिकी बिल, ट्रंप के साइन करते ही अब कानून बन चुका है. यह वही कानून है जिसके लिए ट्रंप का जमकर साथ दे रहे एलन मस्क विद्रोही हो गए और अब मस्क के सामने ट्रंप की लड़ाई नेक्स्ट लेवल तक पहुंच चुकी है. मस्क ने पहले ही कहा था कि जिस दिन यह बिल कानून बन जाएगा उसके अगले दिन वो नई राजनीतिक पार्टी खड़ी कर लेंगे और अब वो इस दिशा में आगे भी बढ़ चुके हैं, दूसरी तरफ मस्क को नीचा दिखाने में ट्रंप भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

अब तो ये बातें भी सामने आ रही हैं कि मस्क को ड्रग एडिक्ट बताने वाली जितनी भी खबरें और उससे जुड़ी जानकारियां सामने आई थीं उन्हें लीक करने के पीछे भी ट्रंप की लॉबी ही काम कर रही थी. मस्क कह चुके हैं कि वो किसी भी ड्रग टेस्ट का सामना कर सकते हैं लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स अपनी उन स्टोरीज पर कायम है जिसमें उसने बताया था कि मस्क साइकलिक मशरुम्स, केटामाइन, एक्सटेसी, एमडीएमए और ऐडेरेल जैसी ड्रग्स लेने के आदी हैं और वो ये ड्रग्स लगातार लेते रहते हैं. पिछले कुछ समय में ट्रंप और मस्क के संबंध तेजी से खराब हुए हैं और हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि मस्क ट्रंप की टीम तोड़ने में लगे हैं और ट्रंप कह रहे हैं कि मस्क की सारी कंपनियों को मिल रहे फायदे पूरी तरह बंद कर देंगे तो शायद मस्क को वापस साउथ अफ्रीका ही भागना पड़े. ट्रंप का कहना है कि उनकी हमेशा से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर एक सी धारणा रही है कि इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. जबकि मस्क की टेस्ला कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाती है जिन्हें ट्रंप कचरा बताने लगे हैं. ट्रंप और मस्क के बीच का झगड़ा अब अमेरिका में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के टू पार्टी सिस्टम से हटकर तीसरी पार्टी लाने की संभावना तक पहुंच चुका है और मस्क इसके लिए ट्रंप की टीम तोड़ने में भी लग गए हैं, इनमें सबसे पहला नाम केटी मिलर का है जो अब तक ट्रंप के साथ थीं लेकिन अब मस्क की एआई टीम में शामिल हो गई हैं.