July 9, 2025
वर्ल्ड

ED की जांच सोरोस से जुड़ी ओपन सोसाइटी तक पहुंची

FEMA कानून का उल्लंघन करने के आरोप कई बार लगे हैं इस संस्था पर

प्रवर्तन निदेशालय को लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद अब जॉर्ज सोरोस की भारत में सहयोगी संस्था ओपन सोसाइटी फाउंडेशन पर छापे मारने की फुरसत मिल ही गई. ओएसएफ से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी इस वजह से की जा रही है कि इस संस्था द्वारा बार बार FEMA कानून के उल्लंघन की शिकायतें आ रही थीं. नौ साल पहले 2016 में गृह मंत्रालय ने OSF पर जो रोक लगाई थी उसके हिसाब से यह भारत में किसी एनजीओ को अनियमित दान देने का पात्र नहीं था. माना जा रहा है कि ओपन सोसाइटी फाउंडेशन ने इस कानून को हमेशा ही धता बताते हुए अपनी मनमर्जी चलाई और भारत में मुश्किलें खड़े करने वाली गतिविधियों को फंडिंग की.

ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि एफडीआई और कंसल्टिंग फीस के नाम पर यह संस्था गलत तरीके से NGO को फंडिंग देने का काम करने में तो शामिल नहीं है. जाहिर है जाांच में ईडी अब ओपन सोसाइटी फाउंडेशन की भारत में निवेश वाली फाइलें भी मांग रही है और एनजीओ को सरकार की ररोक के बाद भी की गई फंडिंग से भी जुड़े सवाल भी पूछ रही है. इस संदर्भ में स्कैनर एस्पाडा इंटरनेशनल नाम की एक कंपनी पर भी ईडी की नजरें पड़ी हैं जो सोरोस इकॉनोमिक डेवलपमेंट फाउंडेशन (SEDF) की सलाहकार बतौर काम करती है और यह मॉरीशस की एक कम्पनी की सब्सिडियरी कंपनी है.