Drone से रुस के हजार किलोमीटर तक यूक्रेनी हमले
ये ताजा हमले बदल सकते हैं तीन साल से चल रहे युद्ध का रुख
रूस और यूक्रेन संघर्ष तीन साल पूरे करने वाला है लेकिन अब यह ऐसे मोड़ पर आ गया है जहां मामला ज्यादा बिगड़ सकता है.रूस सेना के तेज हमलों से यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर चुका है लेकिन यूक्रेन भी लगातार हमले कर राष्ट्रपति पुतिन को समझौते पर लाने की कोशिशें तेज करने में जुटा है. यूक्रेन ने ड्रोन्स के जरिए रूस की सीमा पार कर सीमा से हजार किलोमीटर से ज्यादा दूर कजान शहर पर हमला बोल दिया. इसी शहर में रूस ने ब्रिक्स सम्मेलन किया था. यूक्रेनी ड्रोन्स ने कजान में सीधा हमला करते हुए तीन रिहायशी इमारतों को तहस नहस कर दिया. रुस अब इसके जवाब में अपनी खतरनाक मिसाइलें तैयार कर रहा है.
रूस ने माना है कि छह यूक्रेनी ड्रोन कजान तक पहुंच गए. हालांकि इन हमलों में किसी की जान जाने की बात रुस ने नहीं मानी है. यूक्रेन का ड्रोन से हजार किलोमीटर अंदर घुसकर रूस पर हमला करना बड़ी बात मानी जा रही है.
रूसी अफसरों का कहना है कि उन्होंने एयर डिफेंस सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम की मदद से कुछ अन्य ड्रोन मार गिराए गए. जो ड्रोन यूक्रेन इस्तेमाल कर रहा है उन्हें लॉइटरिंग म्यूनिशन या सुसाइड ड्रोन्स भी कहा जाता है. एकदम सटीक निशाने वाला यह ड्रोन उड़ान के बीच में लक्ष्य बदलने या यहां तक कि मिशन को रद्द करने की भी क्षमता रखता है. इसमें इन-बिल्ट वॉर हेड होता है.