DOGE में मस्क की नीतियों से नाराजी में आम लोगों की टेस्ला जला रहे
साउथ केरोलिना और लॉस वेगास में ऐसी घटनाएं दर्ज हुईं
अमेरिका में जहां अंतरिक्ष यात्रियों की नौ महीने बाद वापसी का जश्न चल रहा है वहीं एक गुट ऐसा भी है जो इस खुशी से इतर एक अलग ही काम में लगा हुआ है और यह काम है टेस्ला कारों में आग लगाने और उन्हें फोड़ने का. हालांकि ऐसी छुटपुट घटनाएं पहले भी हुई थीं लेकिन अब ऐसा करने वालों ने कुछ ज्यादा हंगामा खड़ा कर दिया है. जब से एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन में DOGE चीफ बतौर काम संभाला है तभी से टेस्ला कारों को लेकर एक अभियान चल रहा है कि अमेरिकी लोग ये कारें न खरीदें और यदि उनके पास ऐसी कार है भी तो वे अपनी गाड़ी पर लिखा लें कि ‘मैंने यह कार तब खरीदी थी जब मस्क पागल नहीं हुए थे’ यहां तक तो फिर भी बात गले उतरती है कि कुछ लोग उनकी नीतियों से नाराज हैं लेकिन लॉस वेगास और साउथ केरोलिना जैसी जगहों पर दर्जनों टेस्ला कारों में आग लागने वालों का तो कोई तर्क भी नहीं है.
यूं भी ये कारें लोगों की खरीदी हुई हैं यानी इसमें मस्क का तो कोई नुकसान नहीं हो रहा बल्कि जो आम लोग हैं उनके ही पैसों में ये अज्ञात लोग आग लगा रहे हैं. जैसा कि आमतौर पर होता है, इस मसले पर भी सोशल मीडिया दो भागों में बंट गया है. हालांकि ज्यादातर लोग इसे पागलपन ही बता रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब तुरंत बंद होना चाहिए लेकिन मस्क से नाराज कुछ लोग ऐसे भी हैं जो छंटनी की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कह रहे हैं कि आपने जैसी नीतियां बनाई हैं यह सब उसी का परिणाम है. प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा है कि इन घटनाओं को आतंक के तरौर पर दर्ज किया जाना चाहिए.