DOGE और ट्रंप सरकार से एलन मस्क ने कहा अलविदा
ट्रंप के लाए नए बिल से नाखुशी जताई थी, कहा मेरा कार्यकाल पूरा हुआ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को जिस काम में लगाया था उससे मस्क अब दूर हो गए हैं. सरकार का पैसा बचाने के लिए बनाए गए DOGE के मुखिया एलन मस्क ने अब अपने मूल कामों पर ध्यान देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद देते हुए इससे किनारा कर लिया है. ट्रंप के सत्ता में सौ दिन पूरे होने से पहले ही दोनों के बीच बढ़ी दरार इस हद तक आ पहुंची कि दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति एलन मस्क ने साफ कर दिया कि वो अब DOGE के साथ नहीं हैं हालांकि तर्क यह दिया गया कि उन्हें दिया गया समय पूरा हो गया है लेकिन सच यह है कि अभी इस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण काम बाकी है. ट्रंप के सलाहकार रहते हुए मस्क ने सरकार के पैसे की फिजूलखर्ची रोकने के लिए जो कदम उठाए वो बेहद कारगर रहे. मस्क का कहना है कि DOGE समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकारी विभागों के लिए नया तरीका ही बन गया है. बहा जा रहा है कि मस्क ने ट्रंप सरकार के महत्वपूर्ण माने जा रहे ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की खुलकर आलोचना की और इसी वजह से उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
वैसे मस्क की नियुक्ति के समय से ही उलझनें शुरु हो गई थीं और रामास्वामी को मस्क के बराबरी से इस विभाग को देखने के लिए लगाए जाने और फिर उनके इस्तीफे को भी इसी नजरिए से देखा गया था. ट्रंप और मस्क के बीच तनातनी कई बार सामने आई जबकि दोनों के ठीक विरोधी बयान सामने आए. मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च भी किया और जमकर उनके पक्ष में वोट भी मांगे. मस्क ने ट्रंप के ताजा बिल से निराशा जताते हुए कहा था कि इससे सरकार का भारी खर्चहोगा जो उनके दक्षता विभाग यानी DOGE की मेहनत पर पानी फेर देगा. अप्रैल में खुद ट्रंप ने संकेत दिया था कि मस्क उनका प्रशासन में साथ छोड़ रहे हैं. ट्रंप ने इसे मस्क की कंपनी की जिम्मेदारियों से जोड़कर सामने रखा था. ट्रंप ने जो नया बिल पेश किया है उसमें व्यापक कर कटौती और कड़े इमिग्रेशन प्रावधान हैं. ट्रंप इसे बिग ब्यूटीफुल बिल बता रहे हैं जबकि मस्क का कहना है कि यह बिग एक्सपेंस बिल है. मस्क मानते हैं कि इससे उन्हें दिए गए विभाग का काम बेकार चला जाएगा और इससे सरकार का घाटा बढ़ जाना तय है.