April 19, 2025
वर्ल्ड

Democracy हमें न सिखाएं बल्कि हमसे सीखें- विदेश मंत्री

म्यूनिख की बैठक में कई देशों को लताड़ लगा दी एस जयशंकर ने

एक ही दिन पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस ने यूरोप वालों की जमकर क्लास लगाई थी और अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन लोगों को लताड़ दिया जो भारत में लोकतंत्र पर ज्ञान देते हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत में लोकतंत्र समय के साथ जीवंत हो रहा है. उन्होंने कहा कि बाकी दुनिया पर अपने लोकतंत्र का मॉडल थोपने में लगे हुए देशों को अब इससे बाज आ जाना चाहिए. विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों को भारत जैसे सफल लोकतंत्र के मॉडल अपनाने की सलाह भी दे डाली.

पश्चिमी देशों को उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ में गैर-लोकतांत्रिक शक्तियों को समर्थन देना एक गलत परंपरा रही है. म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि पिछले साल हुए चुनाव में हमारे देश के दो तिहाई से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 90 करोड़ मतदाताओं में लगभग 70 करोड़ मतदाताओं ने मतदान कर यह बताया कि हमारा लोकतंत्र कितना मजबूत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए चुनौतियाँ भी हैं. देशों में हालात अलग-अलग हैं, लेकिन कई देशों में लोकतंत्र अच्छे से काम कर रहा है.