Cryptology key के सीईओ गैलिश की संदिग्ध मौत
गैलिश को कई लोगों ने अपना पैसा क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने के लिए दे रखा था, 25 करोड़ फंसे
यूक्रेन के मशहूर क्रिप्टो इन्वेस्टर और इसे लेकर लंबे समय से ब्लॉग चला रहे कॉन्सेटेन्टिन गैलिश की संदिग्ध मौत के बाद उनका शव उनकी लैंबॉर्गिनी कार में मिला है. यूक्रेन की राजधानी कीव में 32 वर्षीय इस ब्लॉगर का शव मिलते ही क्रिप्टो दुनिया में हचल मच गई और बिटकॉइन सहित कई मुद्राएं धड़ाधड़ गिरने लगीं. कॉस्ट्या कुडो ऑनलाइन के नाम से क्रिप्टो करंसी की दुनिया की खबरें बताने वाले गैलिश को कई लोगों ने अपना पैसा क्रिप्टो में चलाने के लिए दे रखा था और माना जा रहा है कि यह रकम 250 करोड़ से भी ज्यादा की है जो कि गैलिश के जाते ही मुश्किल में आ गई है.
दुनिया भर के क्रिप्टो निवेशकों के लिए यह बड़ा झटका है. हालांकि शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या माना गया है लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें जांच किसी भी दिशा में आगे बढ़ सकती है. गैलिश का टेलीग्राम चैनल भी पुलिस खंगाल रही है और उनके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बाइनेंस पर भी गैलिश की सुसाइड का ही दावा है. गैलिश क्रिप्टोलॉजी की के ट्रेडिंग एकेडमी के सीईओ और को फाउंडर थे. यूट्यूब पर उनके 97,000 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1,00,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. हालांकि क्रिप्टो में आई गिरावट की वजह गैलिश की मौत के साथ इस बात को भी माना जा रहा है कि ट्रंप चीन से आयातित सॉफ़्टवेयर पर भी सौ प्रतिशत टैरिफ लगा रहे हैं.