Congress में बतौर प्रेसिडेंट ट्रंप ने गिनाईं छह हफ्तों की उपलब्धियां
DOGE की तारीफ करते हुए मस्क की जमकर प्रशंसा
बुधवार को कांग्रेस में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने न सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाईं बल्कि खुद की तुलना जॉर्ज वाशिंगटन से भी कर डाली. अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस को संबोधन देते हुए ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथ लेने से अब तक की अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस दौरान मैंने सौ एक्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर सइन किए जबकि 400 आर्डर्स में बदलाव किए और यह किसी भी राष्ट्रपति के सबसे बेहतरीन पहले छह हफ्ते रहे यहां तक कि इस मामले में जॉर्ज वाशिंगटन भी दो नंबर पर रहे. अपने भाषण में ट्रंप ने उन सभी देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात दोहराई जो अमेरिका से जमकर टैरफ वसूलते रहे हैं.
इस क्रम में उन्होंने भारत पर भी जैसे को तैसा वाला टैरिफ लगाने की चेतावनी दी. ट्रंप इससे पहले कह चुके हैं कि देश के किसानों को अब वो चीजें उगानी चाहिए जो देश में ही खपत में बड़े पैमाने पर काम आएं. ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि वो पनामा नहर और ग्रीनलैंड को अमेरिका के अाधिपत्य में लाने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार हैं. अपनी उपलब्धियों में उन्होंने DOGE के जरिए पैसे की बर्बादी रोकने के उपायों को भी जोड़ा और कहा कि इसके लिए एलन मस्क और उनकी टीम जो काम कर रही है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी. इससे पहले ट्रंप यह भी साफ कर चुके हैं कि किसी भी अमेरिकी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में यदि बिना अनुमति किसी दूसरे देश या कारण से प्रदर्शन किया जाता है तो छात्रों पर कड़ी कार्रवाई होगी, यदि छात्र विदेशी हुए तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा और ऐसे प्रदर्शन करने देने वाले संस्थानों की सरकारी मदद बंद कर दी जाएगी. ट्रंप ने अपने भाषण में नए वर्ल्ड ऑर्डर की अपनी परिकल्पना रखी और इस पर भी जोर दिया कि अब अमेरिकी टैक्स पेयर्स का पैसा विदेशों में फिजूल खर्ची में नहीं बहने दिया जाएगा. हालांकि डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के विरोध में सदन के अंदर हरसंभव कोशिशें कीं और कई डेमोक्रेट्स विरोध के लिए गुलाबी कपडों में आए वहीं कुछ ने अपने कपड़ों पर ट्रंप विरोधी स्लोगन भी लिखे. ट्रंप ने जब मस्क का सदन से परिचय कराया तो काफी देर तक उनकी प्रशंसा में तालियां बजती रहीं और मस्क ने इसके लिए खड़े होकर सभी का शुक्रिया किया.