China के अस्पतालों में भीड़, सोशल मीडिया में चर्चा कोविड का खतरनाक रुप
WHO और चीनी सरकार ने अब तक किसी महामारी को लेकर बयान नहीं दिया
COVID-19 महामारी की शुरुआत चीन से ही हुई थी और अब यह खबर तेजी से फैल रही है कि फिर चीन में वैसे ही हालात दोबारा देखे जा रहे हैं जैसे वुहान में कोविड आउटब्रेक के समय दिखाई दिए थे. पाँच साल बाद चीन में एक नए वायरस “ह्यूमन मेटापन्यूमोनोवायरस” (HMPV) के तेजी से फैलने की रिपोर्ट हैं. इसके लक्षण भी फ्लू जैसे ही हैं. चीन में इस संक्रमण के तेजी से फैलने का एक उदाहरण अस्पतालों में बए़ती जा रही भीड़ से भी समझा जा सकता है. कई वायरल वीडियो में अस्पतालों में जो भीड़ दिख रही है उसे इसी संक्रमण का नतीजा बताया जा रहा है.
चीन में इन्फ्लुएंजा A, HMPV और माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे विभिन्न संक्रमणों के अचानक वृद्धि की बात की जा रही है. हालांकि चीन ने अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी किसी नई महामारी के उभरने की बात नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैली खबरों ने दुनिया की चंता तो बढ़ा ही दी है. चीन के अस्पतालों में गंभीर ‘फ्लू’ के कारण भीड़ बने को 2020 में COVID के उभार के समान ही बताया जा रहा है.
चीन के अस्पतालों में ह्यूमन मेटापन्यूमोनो वायरस से स्थिति बेहद गंभीर होने की बात करने वाले वीडियोज को देखे जाने की दर भी काफी बड़ी है और ऐसे वीडियो लाखों लोग देख रहे हैं. इन वीडियो में कहा जा रहा है कि पां साल बाद चीन फिर से एक महामारी की चिंता का कारण बन रहा है. HMPV भी सामान्य सर्दी जैसे लक्षण के साथ शुरु होता है और यह तेजी से फैल रहा है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को वायरस के प्रभाव से बचने के संबंध में भी वीडियो बन रहे हैं. बताया जा रहा है कि HMPV भी खांसी और छींक के अलावा दूषित सतहों को छूने से भी फैल सकता है.